अब एक ही जगह पर मिलेगा अयोध्या के सभी मठ मंदिरों का प्रसाद

श्री राम प्रसादम के इस विशेष खूबसूरत पैकेट में आराध्य की मनोहारी छवि वाली तस्वीर के साथ अन्य कई सौगात भी होंगी. यहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मरीज और उनके तीमारदारों के साथ श्रद्धालुओं को भी बिना प्याज लहसुन का खाना भी परोसेंगी.

अब एक ही जगह पर मिलेगा अयोध्या के सभी मठ मंदिरों का प्रसाद
अयोध्या: अगर आप अयोध्या आ रहे हैं और अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों का प्रसाद पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अब आपको रामलला के मंदिर के पास ही श्री राम अस्पताल में अयोध्या के प्रमुख मठमंदिरों का प्रसाद, सरयू नीर, अयोध्या की रज अपने घर ले जाने के लिए मिल जाएगी. श्री राम प्रसादम के इस विशेष खूबसूरत पैकेट में आराध्य की मनोहारी छवि वाली तस्वीर के साथ अन्य कई सौगात भी होंगी. यहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मरीज और उनके तीमारदारों के साथ श्रद्धालुओं को भी बिना प्याज लहसुन का खाना भी परोसेंगी. यह सब कुछ होने जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच के तहत, जिसमें उन्होंने देश के ढाई करोड़ मातृशक्ति को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी संचालन स्वास्थ्य विभाग व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से जिला प्रशासन ने यह पहल की है. इसके तहत श्रीराम अस्पताल में प्रेरणा कैंटीन खोली जाएगी. इसका संचालन  ग्राम पंचायत सराय रासी की रानी लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी. इसका एक डेमो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने डीएम नीतीश कुमार के सामने प्रस्तुत किया. इसका उद्घाटन श्रमिक दिवस के दिन एक मई को किया जाएगा. श्री राम प्रसादम के इस विशेष पैकेट में रघुपति प्रसादम, खुरचन पेड़ा, रामदाना, गुड़, अयोध्या रज, हनुमानगढ़ी का लड्डू, चरण पादुका, लेमिनेटेड भगवान राम लला की फोटो, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, चंदन व सरयू नीर रखा जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से भी यह प्रसाद पहुंचाया जाएगा जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सदस्य सरिता वर्मा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अब अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिर, राम मंदिर, अमावा मंदिर, हनुमानगढ़ी का प्रसाद, श्री राम अस्पताल में वितरित किया जाएगा. महिलाओं के द्वारा 11 तरीके के प्रसाद एक डिब्बे में रखे गए हैं. जो भक्त अयोध्या नहीं आ पा रहे हैं, उनको ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भी यह प्रसाद पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही स्वयंसेवक समूह की महिलाएं इस प्रसाद की बिक्री भी करेंगी. जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त बन सके. इस प्रसाद के डिब्बे में हनुमानगढ़ी का प्रसाद है. राम जन्म भूमि का प्रसाद है, कनक भवन का प्रसाद है. . Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed