ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में बच्चे और महिलाओं समेत 10 लोग फंसे ऐसे बची जान
ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में बच्चे और महिलाओं समेत 10 लोग फंसे ऐसे बची जान
elevator stuck in greater noida: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लिफ्ट फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद भी बिल्डर और जिम्मेदार लोग इस तरफ कोई खास ध्यान नही दे रहे हैं. इससे आए दिन किसी न किसी सोसायटी के लोगों के लिफ्ट में फंसने की खबरें आती रहती हैं....
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लगातार लिफ्ट खराब होने और अटकने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना किसी न किसी सोसाइटी से रोज लिफ्ट में लोगों के फंसने की खबरें आती हैं. इन घटनाओं में लोग घंटों लिफ्ट में फंसे रहते हैं और फिर कई बार बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकालने में सफलता मिलती है. कई बार लिफ्ट के दरवाजे तोड़ने पड़ते हैं. एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आने के बाद भी जिम्मेदार लोग बिल्कुल भी इन मामलों का संज्ञान नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसाइटी से निकलकर सामने आया हैं.
इस सोसायटी में एक लिफ्ट अचानक तीसरे फ्लोर पर जाकर अटक गई. जिस समय यह लिफ्ट अटकी उस समय उसमें बच्चे और महिलाओं समेत कुल 10 लोग मौजूद थे. जैसे ही लिफ्ट रुकी चीख पुकार मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरीके से लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरीके की बातें कह रहे हैं.
20 मिनट तक तीसरे फ्लोर पर अटकी रही लिफ्ट
गौर सिटी में आज सुबह 14 एवेन्यू की लिफ्ट अचानक तीसरे फ्लोर पर लटक गई. बता दें कि जिस समय एम टावर के निवासी अपने फ्लैट से निकलकर लिफ्ट के सहारे नीचे आ रहे थे. उसी दौरान तीसरी फ्लोर पर पहुंचते ही लिफ्ट अचानक बंद हो गई. बच्चे और महिलाओं में चीख पुकार मच गई. यह सिलसिला लगभग 20 मिनट तक जारी रहा. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरीके से अंदर फंसे बच्चों और महिलाओं समेत 10 लोगों को बाहर निकाला. तब जाकर राहत की सांस ली गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जब तीसरी फ्लोर पर लिफ्ट अटक गई तो वहां मौजूद गार्ड ने किसी तरीके से लिफ्ट का दरवाजा खोला और उन्हें बाहर निकाला. इस दौरान सोसाइटी में मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को मोबाइल फोन पर कैद कर लिया. उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लिफ्ट से बाहर निकालने के बाद लिफ्ट ऑपरेटर को लोगों ने कॉल किया गया. इसके बाद ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और उनके द्वारा फिर से लिफ्ट को सही कर शुरू किया गया.
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि लिफ्ट फंसने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार यहां पर लिफ्ट अटकने के मामले हो चुके हैं और लिफ्ट अटकने के दौरान आए दिन लोग इन लिफ्ट में फंस जाते हैं और परेशान होते हैं. इसका समाधान सोसाइटी के बिल्डर और जिम्मेदारों को निकालना चाहिए जिससे सोसाइटी के लोग परेशान ना हों.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed