मॉर्निंग वाक पर था पति पत्नी ने इंस्टग्राम पर प्रेमी को भेजी लोकेशनऔर फिर

Hathras Murder Case: यूपी के हाथरस जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड पर एफसीआइ गोदाम के सामने शुक्रवार की सुबह मुनेंद्र उपाध्याय पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी गणेश कालोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने उस समय मुनेंद्र को गोली मार दी जब वो घर से सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था.

मॉर्निंग वाक पर था पति पत्नी ने इंस्टग्राम पर प्रेमी को भेजी लोकेशनऔर फिर
हाइलाइट्स हाथरस जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या साजिश रच डाली. हत्या के लिए पति की लोकेशन पत्नी ने हत्यारे प्रेमी को इंस्टाग्राम पर मैसेज से दी थी हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या साजिश रच डाली. प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी. पति की लोकेशन पत्नी ने हत्यारे प्रेमी को इंस्टाग्राम पर मैसेज से दी थी. कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई  में घटना का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों के साथ मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 4 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस व घटना में  इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड पर एफसीआइ गोदाम के सामने शुक्रवार की सुबह मुनेंद्र उपाध्याय पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी गणेश कालोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने उस समय मुनेंद्र को गोली मार दी जब वो घर से सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था. मृतक के भाई अशोक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भाई मुनेन्द्र उपाध्याय रोजाना की तरह सुबह 5 बजे टहलने निकला था. जब वह कलवारी रोड पर एफसीआई गोदाम के पास पहुंचा तो आऱोपी भानु पुत्र भुपेन्द्र द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड में मृतक मुनेन्द्र की पत्नी प्रियंका द्वारा भानु के साथ मिलकर उसके भाई मुनेंद्र की हत्या की गई. पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल ने कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी सहित सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था. रविवार को पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुये 3 अभियुक्त भोला पचौरी, राजीव गौतम, रजत कुमार को गणेश सिटी से आगे कलवारी की तरफ बने निर्मित बाउन्ड्री वॉल के पास से व मृतक की पत्नी प्रियंका को हरिवंश बिहार कालोनी आगरा रोड से गिरफ्तार किया. पत्नी ने कही ये बात पति की हत्या की साजिश में पकड़ी गई पत्नी प्रियंका उपाध्याय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके भानू पुत्र भूपेन्द्र उर्फ भूरा निवासी ऐहन थाना हाथरस जक्शन से काफी दिनों से प्रेम संबंध थे. वह आज से करीब एक डेढ साल पहले भानू के साथ चली गयी थी. उसका आरोप था कि पति उसके साथ रोज दारू पीकर मारपीट करते थे औऱ कहते थे कि पहले भानू को मरूंगा फिर तुझे ठिकाने लगा दूंगा. घर के जेवरात बेचकर उन पैसों से भानू को मारने की योजना बना ली है. मैंने यह बात भी भानू को बता दी थी. फिर भानू और भोला व मैने पति मुनेन्द्र की हत्या करने की योजना बनायी. मुनेन्द्र के घर से बाहर आने जाने की जानकारी भानू व भोला को इन्स्ट्राग्राम से देती थी. भानू व भोला और राजीव गौतम ने हत्या कर दी. Tags: Hathras news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed