नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में धूम मचाएंगे सुल्तानपुर के ये उत्पाद

इस ट्रेड शो में सुल्तानपुर के लंभुआ स्थित धोपाप मंदिर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए धोपाप मंदिर के नाम से प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग की गई है और इस ट्रेड शो में बृहद स्तर पर दिखाने की कोशिश की जाएगी.

नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में धूम मचाएंगे सुल्तानपुर के ये उत्पाद
सुल्तानपुरः 29 सितंबर तक नोएडा में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में सुल्तानपुर में बनाए गए कुछ प्रोडक्ट्स धूम मचाने वाले हैं. जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुल्तानपुर की पहचान को बढ़ाने का काम करेंगे. आपको बता दें कि जो प्रोडक्ट सुल्तानपुर में बनाए गए हैं उनकी ब्रांडिंग सुल्तानपुर के स्थानीय मंदिर धोपाप के नाम पर की गई है. जिसका उद्देश्य धोपाप मंदिर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस ट्रेड शो में सुल्तानपुर के लंभुआ स्थित धोपाप मंदिर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए धोपाप मंदिर के नाम से प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग की गई है और इस ट्रेड शो में बृहद स्तर पर दिखाने की कोशिश की जाएगी. शामिल होने वाले उत्पाद इस ट्रेड शो में सुल्तानपुर से शामिल होने वाले प्रोडक्ट्स में उड़द की दाल,चने की दाल, खटाई, शहद, मुरब्बा और देशी घी आदि शामिल हैं. जिसको स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा ले जाया जा रहा है. एक महिला समूह सदस्य विजय लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि नोएडा में लगने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो में ललिता कुमारी प्रोडक्ट्स को ले जा रही हैं. धोपाप मंदिर इसलिए है खास धोपाप मंदिर सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील में गोमती नदी किनारे स्थित है। जिसकी मान्यता है कि रावण को मारने के पश्चात् प्रभु श्री राम के ऊपर जब ब्रह्मा हत्या का पाप लगा. तब इसी स्थान पर श्रीराम ने स्नानकर अपने पापों से मुक्ति पाई थी. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed