बजट पर विपक्ष के हमलों का PM मोदी ने दिया तसल्लीबक्श जवाब

बजट 2024 के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए हुए कहा था कि सरकार ने केवल दो राज्यों को विशेष पैकेज दिया है, जबकि बाकी राज्यों को कुछ नहीं दिया. यह भी कहा गया कि सरकार ने सभी सेक्टरों के लिए काम नहीं किया. इसका जवाब उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सीसीआई के कार्यक्रम में दिया.

बजट पर विपक्ष के हमलों का PM मोदी ने दिया तसल्लीबक्श जवाब
नई दिल्ली. भारत तेजी से आगे बढ़ा रहा है और एनडीए सरकार की तीसरी पारी में देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीसीआई) में ‘जर्नी टूवर्ड्स विकसित भारत’ कार्यक्रम में बोलते हुए कही. इंडस्ट्री के जाने-जाने लोगों के बीच बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस विकास पर है. इसी कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं. बजट 2024 के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए हुए कहा था कि सरकार ने केवल दो राज्यों को विशेष पैकेज दिया है, जबकि बाकी राज्यों को कुछ नहीं दिया. यह भी कहा गया कि सरकार ने सभी सेक्टरों के लिए काम नहीं किया. इसका जवाब उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सीसीआई के कार्यक्रम में दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार हर सेक्टर पर ध्यान दे रही है और इसके तहत रेलवे और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बजट में भारी वृद्धि की गई है. रेलवे का बजट आठ गुना बढ़ाया गया है, जबकि कृषि के क्षेत्र में चार गुना वृद्धि की गई है. इससे इन क्षेत्रों में सुधार और विकास को गति मिलेगी. मोदी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं, जिससे देश में आर्थिक सुधार और विकास को बल मिला है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है और इसके पीछे सरकार की समर्पित नीतियों और योजनाओं का बड़ा हाथ है. स्टार्टअप से देश बढ़ रहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में स्टार्टअप संस्कृति को भी बढ़ावा मिला है, और वर्तमान में भारत में 1 लाख 40 हजार स्टार्टअप्स चल रहे हैं. यह युवा उद्यमियों और नई तकनीकों के विकास का स्पष्ट संकेत है, जो भारत को आर्थिक मोर्चे पर और मजबूत बना रहा है. उन्होंने कहा, हालांकि दुनियाभर में अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भारत ने अपनी प्रगति को बनाए रखा है. मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि 2014 से अब तक देश ने पांच बड़ी आपदाओं का सामना किया है, लेकिन हर बार भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूती से वापसी की है. इन आपदाओं ने देश की आर्थिक और सामाजिक संरचना को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन सरकार की तत्परता और नीतिगत दृढ़ता ने इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया. Tags: Budget session, Narendra modi, Narendra Modi GovtFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed