यूपी में बोली लगाकर हो रही दलितों की हत्या चंद्रशेखर आजाद का बड़ा आरोप

Aligarh News: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे कहने में संकोच नहीं है कि यूपी में बोली लगाकर दलितों की हत्या होने लगी है. स्थिति बहुत डरावनी है. ऐसा लगता है कि यूपी के गुंडों को खुली छूट मिल गई है. जितना चाहे दमन करें, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी

यूपी में बोली लगाकर हो रही दलितों की हत्या चंद्रशेखर आजाद का बड़ा आरोप
हाइलाइट्स अलीगढ़ में अपहरण के बाद गौरव कुमार की हत्या का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है सांसद चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ गौरव कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपहरण के बाद गौरव कुमार की हत्या का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ गौरव कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान वे धरने पर भी बैठे और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. भीम आर्मी चीफ नोएडा के रास्ते अलीगढ़ पहुंचे. वह गभाना टोल होते हुए अलीगढ़ में दाखिल हुए. समर्थक गभाना टोल पर भी पहुंचे. यहां जमकर नारेबाजी हुई. माहौल न बिगड़े, इसलिए प्रशासन अलर्ट रहा. घंटाघर चौराहे पर भी चंद्रशेखर से मिलने समर्थक पहुंचे. हाथों में नीले झंडे लेकर नारेबाजी की गई. घंटाघर चौराहे पर और आसपास के पूरे क्षेत्र में पुलिस और PAC तैनात कर दी गई. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे कहने में संकोच नहीं है कि यूपी में बोली लगाकर दलितों की हत्या होने लगी है. स्थिति बहुत डरावनी है. ऐसा लगता है कि यूपी के गुंडों को खुली छूट मिल गई है. जितना चाहे दमन करें, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. किस तरह चैलेंज कर 22 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. उसके माता-पिता ढूंढते रहे. आरोपी को इतना समय मिला कि वो सरेंडर कर सका. पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. अगर पीड़ित परिवार के आंसू निकलेंगे, तो अधिकारियों का पसीना भी छूटेगा. ये बातें नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अलीगढ़ में कहीं. चंद्रशेखर दलित गौरव कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. गौरव की 31 मई को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. मृत युवक के परिजन धरने पर बैठे हैं. चंद्रशेखर परिवार के साथ काफी देर तक धरने पर बैठे रहे. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. परिवार को 50 लाख की मदद और सरकारी नौकरी मिले चंद्रशेखर ने कहा, “आरोपी जुनैल इतना शातिर निकला कि उसने 5 लोगों का नाम लेकर गुमराह कर दिया. पुलिस को बाद में पता चला कि वो 5 इस मामले में शामिल ही नहीं. उसको सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले. जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि थानों में जो गरीबों पर जुल्म हो रहा है, वो रोका जा सके. गौरव के माता-पिता वृद्ध हैं, परिवार के लिए एक नौकरी और 50 लाख रुपए देने की मदद की मांग रखी है. परिवार की सुरक्षा के लिए भी अधिकारियों से कहा गया है. कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा. नशा मुक्ति केंद्र में पीट-पीटकर हत्या करने के मामले पर भी अधिकारियों से बात हुई. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे ही नेतृत्व में आंदोलन होगा. लापरवाह अधिकारियों को चार्ज नहीं देना चाहिए। गुंडों की मदद करने वालों पर मुकदमा होना चाहिए. मैं लोकसभा में भी ये मुद्दे उठाउंगा, भले ही हम लोकसभा में चुने गए हो, लेकिन सड़क से संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ेंगे. जब सत्ता तानाशाह हो जाएगी, तब सड़क का रास्ता ही हमारे पास बचता है. Tags: Aligarh news, Chandrashekhar Azad, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 06:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed