प्रवर्तन निदेशालय के नए डायरेक्टर राहुल नवीन का IIT कानपुर से है खास रिश्ता

राहुल नवीन का कानपुर से एक खास रिश्ता रहा है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री कानपुर से ही की है.

प्रवर्तन निदेशालय के नए डायरेक्टर राहुल नवीन का IIT कानपुर से है खास रिश्ता
कानपुर: आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) का निदेशक नियुक्त किया गया है, और वे इस पद पर अगले दो वर्षों तक कार्यरत रहेंगे. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने के बाद से ही लोग उनके बारे में अधिक जानने के इच्छुक हैं—कौन हैं राहुल नवीन, उनकी शिक्षा कहां से हुई, और उनके करियर की अब तक की यात्रा कैसी रही है. राहुल नवीन का कानपुर से एक खास रिश्ता रहा है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री कानपुर से ही की है. वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के पूर्व छात्र हैं, जो देश और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है. यहां से पढ़े छात्र देश-विदेश में बड़े-बड़े संस्थानों में कार्यरत हैं, और हर साल यूपीएससी में भी सफलता का परचम लहराते हैं. राहुल नवीन ने 1990 में आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की और 1993 में यहीं से एमटेक की डिग्री ली. इसी वर्ष उन्होंने आईआरएस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. आईआईटी कानपुर से बधाइयों की बौछार राहुल नवीन की नियुक्ति के बाद से आईआईटी कानपुर के एल्यूमिनी एसोसिएशन और पूर्व छात्रों की ओर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल और अन्य प्रोफेसरों ने भी उन्हें ईडी के नए निदेशक बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केसों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका आईआईटी कानपुर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी राहुल नवीन के द्वारा किए गए आर्थिक अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केसों की जांच में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया और उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है. Tags: Enforcement directorate, Iit kanpur, Local18FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed