आप भी यूज कर रहे हैं इस नामी डेयरी का मिल्क पाउडर कंपनी ने माना- मिलावटी है
आप भी यूज कर रहे हैं इस नामी डेयरी का मिल्क पाउडर कंपनी ने माना- मिलावटी है
Bulandshahr News: कंपनी के मिल्क पाउडर को सरकारी टीम ने छापा मारकर जब्त किया था. इन नमूनों को पहले लखनऊ और फिर कलकत्ता की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जहां इनको असुरक्षित पाया गया. आइये जानते हैं विस्तार से...
बुलंदशहर: आप और हम रोजाना जिस मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कर उसका सेवन कर रहे हैं, वो हमारे शरीर को कितना नुकसान पहुंचा रहा है, उसका जरा सा भी आभास आपको और हमें नहीं है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद कंपनी की ओर से कोर्ट में पेश प्रतिनिधि ने माना है. उसने माना कि हां उनकी कंपनी के स्किम्ड मिल्क पाउडर में मिलावट थी. अदालत में जुर्म कबूले जाने के बाद कंपनी पर मोटा जुर्माना लगा दिया गया है. कपंनी पर कुल एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
बुलंदशहर के NH34 पर स्थित परम डेयरी पर खुर्जा की अदालत ने मिलावट के आरोप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अदालत ने डेयरी की फर्म और उसके नॉमनी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
दरअसल, यह मामला साल 2020 का है, जब खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट के संदेह पर डेयरी से स्किम्ड मिल्क पाउडर के नमूने जमा किए थे. तत्कालीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुंवर मनोज सिंह ने 10 दिसंबर 2020 को ये नमूने जमा किए थे. इन नमूनों को पहले लखनऊ और फिर कलकत्ता की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जहां इनको असुरक्षित पाया गया.
हाल ही में हुई एक लोक अदालत में परम डेयरी के अधिकृत प्रतिनिधि (नॉमनी) ने अपना जुर्म स्वीकार किया. इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खुर्जा सुमित चौधरी की अदालत ने डेयरी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
Tags: Bulandshahr news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 19:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed