सावधान! सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो पर न करें क्लिक वरना हो जाएंगे कंगाल
सावधान! सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो पर न करें क्लिक वरना हो जाएंगे कंगाल
Cyber Fraud : सोशल मीडिया पर किसी भी फोटो पर क्लिक करना भारी पड़ सकता है . फोटो पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा. सोशल मीडिया पर किसी भी फोटो या लिंक पर न करें क्लिक. साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर थाने को करें शिकायत.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सहारनपुर में कुछ दिनों से धार्मिक फोटो पर क्लिक करने से लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस का नाम लेकर भी लोगों से लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. इस तरह की लगातार बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए सहारनपुर की थाना साइबर पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है. थाना साइबर क्राइम प्रभारी पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक पोस्ट पर क्लिक न करें, साथ ही सोशल मीडिया पर आ रहे ऐड लिंक पर क्लिक कर पैसे कमाएं. इस तरह की चीजों पर लालच नहीं करना है. शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लालच से ही लोग साइबर क्राइम का शिकार होते जा रहे हैं. लिंक पर क्लिक करने से आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है, जिसके बाद थोड़ी देर में आपका बैंक अकाउंट खाली होने लगता है.
साइबर ठग कैसे बनाते हैं अपना शिकार
आज के समय में व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर डलने वाली धार्मिक फोटो पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं. आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है, जिसके बाद साइबर ठग ओटीपी जनरेट कर आपके अकाउंट से पैसे निकालने लगते हैं. साथ ही आपके फोन पर मैसेज आता है कि एक क्लिक में कमाएं लाखों रुपए ऐसे मैसेज पर क्लिक न करें. अक्सर आप लालच में आकर उस पर क्लिक कर देते हैं. वहीं व्हाट्सएप पर किसी कंपनी का नाम बता कर आपको लालच दिया जाता है और आप तुरंत उनको अपने अकाउंट की सारी जानकारी शेयर कर देते हैं, जिससे आप साइबर ठगों का शिकार हो जाते हैं.
साइबर ठगों से कैसे बचें, पुलिस को किस नंबर पर संपर्क करें
सोशल मीडिया चलाते वक्त आप किसी भी पोस्ट पर ध्यान पूर्वक क्लिक करें. किसी अनजान व्यक्ति की पोस्ट को लाइक, शेयर न करें. किसी धार्मिक फोटो पर क्लिक न करें. किसी मैसेज पर क्लिक न करें. व्हाट्सएप पर आ रही अनजान कॉल को रिसीव न करें. अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत अपने नजदीकी साइबर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायें या फिर अपने मोबाइल से डायल करें 1930 और तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराएं या www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिससे कि साइबर ठगों के द्वारा आपसे की जाने वाली ठगी को समय रहते रोका जा सके.
Tags: Cyber Crime, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed