सेल्फी ली और नहर में लगा दी छलांग कर्ज में डूबे दंपत्ति का खौफनाक कदम

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहरनपुर में एक सर्राफा व्यवसायी ने कारदारों के तगादों से तंग आकर पत्नी संग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले दोनों ने एक सेल्फी ली और अपने दोस्त को व्हाट्सऐप पर एक वॉयस मैसेज भेजा.

सेल्फी ली और नहर में लगा दी छलांग कर्ज में डूबे दंपत्ति का खौफनाक कदम
हाइलाइट्स सर्राफा व्यवसायी ने कर्जदारों से परेशान होकर पत्नी के साथ नहर में कूदकर जान दे दी सुसाइड करने से पहले सर्राफा व्यवसायी सौरभ बब्बर ने पत्नी संग सेल्फी ली सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी सर्राफा व्यवसायी ने कर्जदारों से परेशान होकर पत्नी के साथ नहर में कूदकर जान दे दी. सुसाइड करने से पहले सर्राफा व्यवसायी सौरभ बब्बर ने सेल्फी ली फिर एक वॉयस मैसेज अपने दोस्त को सेंड कर दी. उसने मैसेज में कहा हरिद्वार में हूं और दुनिया छोड़कर जा रहा हूं. हम नहर में कूदने जा रहे हैं. कर्जदारों के बेतहाशा कर्ज़ ने एक युवा व्यवसाई की असमय जान ले ली. किशनपुरा निवासी 32 वर्षीय सौरभ बब्बर जहां समाजसेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ चढ़कर हिस्सा लेते थे वहीं सौम्य स्वभाव की वजह से युवाओं और समाज मे भी काफ़ी लोकप्रिय थे. बताया गया कि उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और उसका ब्याज चुकाते चुकाते परेशान हो चुके थे. सोमवार को सौरभ अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार के बहादराबाद नहर में कूद गए. सौरभ का शव बरामद हो गया है पत्नी की तलाश जारी है. आत्महत्या से पहले सौरभ ने सुसाइड नोट भी लिखा है जो बरामद कर लिया गया है. बता दें कि मृतक सौरभ बब्बर की सहारनपुर के किशनपुरा कॉलोनी में श्री सांई ज्वेलर्स के नाम से दुकान थी और इसी कॉलोनी में घर भी है. हालांकि, क्षेत्र में ऐसी भी चर्चाएं हैं कि मृतक ज्वैलर सौरभ बब्बर ने गोल्ड किट्टी एवं कमेटी का काम भी कर रखा था और करीब 1 हजार लोगों का अलग-अलग ग्रुप बना रखा था. लोगों के करीब 8 से 10 करोड़ रुपए सौरभ ने इन कमेटी के माध्यम से ले रखा था और इन पैसों को शहर के ही एक बड़े ज्वैलर को इन्वेस्ट करने को दिया था.  वह बड़ा ज्वैलर सौरभ के पैसे लेकर विदेश भाग गया और यहां सौरभ के घर लेनदार तगादा करने लगे. माना जा रहा है कि इसी से आहत होकर सौरभ ने ये कदम उठाया और अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. सुसाइड नोट में लिखी ये बात आत्महत्या से पहले सौरव बब्बर ने सुसाइड नोट भी लिखा था और उसमें जिक्र किया है कि हम जहां पर भी सुसाइड करेंगे वहां से एक व्हाट्सएप फोटो खींचकर अपलोड करेंगे. हमारे मरने के बाद मेरे दोनों बच्चे नाना नानी के पास ही रहेंगे.अब हमें इस दुनिया में किसी पर विश्वास नहीं रहा. रविवार की रात्रि में सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार गए थे और सोमवार को उनका शव हर की पौड़ी पर मिला है. आत्महत्या से पहले अपने दोनों बच्चों को नाना नानी के घर छोड़कर गए थे सर्राफ दंपति और दुकान की चाबी भी अपने रिश्तेदार को देकर गए थे. अचानक से सर्राफ दंपति द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. Tags: Saharanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed