सुपारी ली किसी और का मार दिया किसी और को अब हुआ गिरफ्तार जानें पूरी कहानी
सुपारी ली किसी और का मार दिया किसी और को अब हुआ गिरफ्तार जानें पूरी कहानी
GTB Hospital Shootout: दिल्ली के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर अस्पताल) शूटआउट कांड का मुख्य आरोपी फहीम उर्फ बादशाह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. 14 जुलाई को दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी. इस शूटआउट कांड में खुलासा हुआ था कि बदमाश मारने किसी को गया था मार किसी और को दिया.
नई दिल्ली. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital Shootout) में बीते 14 जुलाई को हुए शूटआउट कांड का मुख्य आरोपी फहीम उर्फ बादशाह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फहीम की गिरफ्तारी मेरठ से हुई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फहीम की गिरफ्तारी कर इस शूटआउट कांड से पर्दा उठा दिया है. फहीम की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. बता दें कि बीते 14 जुलाई को शाम 4 बजे के आसपास दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में रियाजजुद्दीन नाम के एक मरीज की हत्या कर दी गई थी.
अपराधियों ने रियाजजुद्दीन के सीने में पांच गोलियां मारी थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तारा किया था. इस हत्याकांड में एक नाबालिग भी शामिल था. गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में से फैज़ान और सैफ़ ने खुलासा किया था कि रियाजुद्दीन को नहीं बल्कि दूसरे गैंग के अपराधी वसीम को मारने गए थे. गलती से रियाजुद्दीन को वसीम समझकर मार दिया. यह हत्याकांड फहीम उर्फ बादशाह के इशारे पर किया गया था. इसके बाद से पुलिस बादशाह की तलाश कर रही थी.
जीटीबी अस्पताल शूटआउट कांड
फहीम दिल्ली के बाबरपुर का रहने वाला है. साल 2019 में बिहार से दिल्ली आया था और प्रॉपर्टी डीलर का काम शुरू किया. प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करने के दौरान वह एक कुख्यात गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया और छोटे-मोटे अपराधों में शामिल हो गया. अगस्त 2023 में सराय रोहिल्ला के एक डकैती मामले में गिरफ्तार हुआ और लगभग दस महीने जेल में भी रहा.
क्राइम का इतिहास
फहीम जून 2024 में जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपने गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया और गैंगस्टर के निर्देश पर उसने साथियों अनस, फैज़, अमन, फ़रहान, मोइन के साथ प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के सदस्य वसीम की हत्या की योजना बनाई. फोजान, सैफ और शावेज ने घटना से एक दिन पहले एक कुख्यात गैंगस्टर से दो अवैध हथियार और 19 राउंड खरीदे और उसे अपने घर में रखा.
गैंग में ये लोग भी शामिल
अमन उर्फ मिंडा, शावेज उर्फ हाफ बॉडी, सैफ अली उर्फ कॉलोनी और फोजान हथियारों और गोला-बारूद के साथ जीटीबी अस्पताल में 14 जुलाई को पहुंचे. लेकिन, गलत पहचान के कारण, उन्होंने जीटीबी अस्पताल के उसी वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज रियाजुद्दीन पर गोलियां चला दीं. इसके बाद आरोपी फहीम उर्फ बादशाह अपने साथियों के साथ फरार हो गया. फहीम अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जाकिर नगर, दिल्ली, बिहार, पंजाब और मेरठ में अलग-अलग जगहों पर रहा.
Amazon-Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां हो जाएं सावधान… 1 रुपये में iPhone का ऑफर देकर नहीं दिया तो अब सरकार वसूलेगी!
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस घटना के बाद से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में कई स्थानों पर लगातार छापेमारी शुरू कर दी थी. इसके बाद अब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
Tags: Crime Branch, Delhi news, Delhi police, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed