उर्स-ए-रजवी की तैयारियां जोरों पर मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम

उर्स-ए-रजवी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 29 से 31 अगस्त तक बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

उर्स-ए-रजवी की तैयारियां जोरों पर मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम
बरेली: उर्स-ए-रजवी का आयोजन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश-विदेश के लोगों की उत्सुकता और बढ़ती जा रही है. बरेली की दरगाह आला हजरत के आसपास बाजारों में इस पर्व की रौनक देखते ही बनती है. इस बार 106वें उर्स-ए-रजवी का आगाज 29 अगस्त को परचम कुशाई की रस्म से होगा. इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों से जायरीन की भारी संख्या में शिरकत होने वाली है और कुछ मेहमान बरेली पहुंच भी चुके हैं. उर्स में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, असम, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित कई राज्यों से जायरीन शरीक होंगे. दरगाह के मेहमानों के ठहरने के लिए मदरसों और शादी हॉल में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को मदरसा नमीयतूरंतन में जमात रजा ए मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान मिया ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कौसर अली, शमीम अहमद हाफिज, समराम खान, मोइन खान, और इकराम रजा भी मौजूद रहे. उर्स के लिए विशेष ट्रेनें और व्यवस्थाएं उर्स-ए-रजवी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 29 से 31 अगस्त तक बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का संचालन तीन-तीन फेरों में किया जाएगा. रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा मेला स्पेशल 05125/05126 इज्जतनगर-काशीपुर-इज्जतनगर ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा. इसके अलावा, मुरादाबाद मंडल में भी विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 29, 30 और 31 अगस्त को सुबह-शाम बरेली से लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही, नियमित ट्रेनों को बरेली जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके संचालित किया जा सकता है. उर्स मंच पर बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज बुलंद इस बार उर्स-ए-रजवी के मंच से बरेली के उलमा बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएंगे. जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई अत्याचार है. उन्होंने कहा कि किसी ने जुर्म किया है तो उसे कानून के हिसाब से सजा दी जानी चाहिए, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में उसके घर पर बुलडोजर चलाना और पूरे परिवार को बेघर करना किसी भी तरह से जायज नहीं है. उर्स के मंच से देश-विदेश के सुनी और सूफी खान भी इस विरोध को समर्थन देंगे. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 16:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed