सिपाही भर्ती का पेपर लीक कराकर वसूली की कोशिश सपा के पूर्व मंत्री पर FIR

UP Police Constable Bharti Pariksha: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर जालसाज अभ्यर्थियों को ठगने के लिए पेपर लीक करवाने की अफवाह फैला रहे हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह समेत कई अन्य के खिलफ एफआईआर दर्ज की गई है.

सिपाही भर्ती का पेपर लीक कराकर वसूली की कोशिश सपा के पूर्व मंत्री पर FIR
हाइलाइट्स सिपाही लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक करवाने का दावा कर वसूली की कोशिश समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री समेत कई अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए शुक्रवार से प्रदेश में शुरू हो रही लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक करवाने का दावा कर जालसाज ठगी करने की कोशिश में हैं. जालसाज सोशल मीडिया पर हर कीमत पर पेपर मुहिया करवाने का दावा कर अभ्यर्थियों को क्यूआर कोड भेजकर रकम ट्रांसफर करने की बात कह रहे हैं. मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से लखनऊ के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एफआईआर में समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे यासर शाह को भी आरोपी बनाया गया हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से अभ्यर्थियों से अपील की है कि कजिसि भी तरह के झांसे में न आएं. एफआईआर के मुताबिक यासर शाह ने अपने X एकाउंट @yasarshah_sp से पेपर लीक का असत्य, अपमानजनक पोस्ट किया. यासर शाह ने अलग-अलग ग्रुप और एकाउंट बनाए. टेलीग्राम एप पर 11 चैनलों पर पेपर लीक से जुड़े मैसेज वायरल किए गए. मुख्य रूप से दो चैनलों ने पेपर लीक के मैसेज वायरल किए.  पेपर के बदले क्यूआर कोड भेज कर रकम मांगी गई. टेलीग्राम पर चल रहे चैनल @upp paper leak 2024,@PROOF OF STUDENT, @VENOM के अलावा आदित्य तोमर के टेलीग्राम अकाउंट से फर्जी प्रश्नों को वायरल कर रुपयों की मांग की जा रही है. इनके अलावा भी कई टेलीग्राम अकाउंट से भी फर्जी प्रश्न के बदले रकम मांगी जा रही है.  कई अलग-अलग नाम की यूपीआई के क्यूआर कोड भेजे गए हैं. यूपीआई आईडी वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इनकी आईडी शामिल फर्जी पेपर भेज कर रकम वसूलने की कोशिश में शोएब नबी सोफी ,हरीश कुमार भगत, मनु कुमार, कपिल और सिद्धार्थ कुमार गुप्ता की यूपीआई आईडी शामिल हैं. डिलाइट इंटरप्राइजेज फर्म का भी क्यूआर कोड शेयर किया गया है. अब बैंक डिटेल के जरिए पुलिस इन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामले के खुलासे में साइबर सेल और एसटीएफ भी लगाई गई है. बता दें कि भर्ती के डीजी राजीव कृष्णा ने अपील की है कि अभ्यर्थी किसी भी तरह एक झांसे में न आएं. पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की गई है. Tags: Lucknow news, UP latest news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed