गरीब मरीजों का सहारा है यूपी का ये अस्पताल 40 सालों से कर रहा मुफ्त इलाज

Free Treatment in Rampur: जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद आमिर अली ने बताया कि इस अस्पताल ने अपने 40 वर्षों के इतिहास में अब तक हजारों जरूरतमंद मरीजों की मदद की है. अस्पताल में हर प्रकार के रोगों का इलाज मुफ्त में किया जाता है.

गरीब मरीजों का सहारा है यूपी का ये अस्पताल 40 सालों से कर रहा मुफ्त इलाज
रामपुर /अंजू प्रजापति: रामपुर में स्थित संत भाई जी बाबा अस्पताल पिछले 40 वर्षों से जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस अस्पताल खासियत यह है कि यहां मरीजों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाता है. अस्पताल में सामान्य स्वास्थ्य जांच से लेकर हर तरह की बीमारी के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां आने वाले हर मरीज का समान रूप से ध्यान रखा जाता है. डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारी अपने काम के प्रति समर्पित हैं. यहां हर संभव प्रयास किया जाता है कि कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस न जाए जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद आमिर अली ने बताया कि इस अस्पताल ने अपने 40 वर्षों के इतिहास में अब तक हजारों जरूरतमंद मरीजों की मदद की है. अस्पताल में हर प्रकार के रोगों का इलाज मुफ्त में किया जाता है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यहां नर्सों और अन्य स्टाफ भी कड़ी मेहनत और निस्वार्थ समर्पण भाव से गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा कर रहे हैं. यहां आने वाले मरीजों का केवल 10 रुपए का पर्चा बनाया जाता है, जिससे हर तरह के रोग की दवा मुफ्त में दी जाती है. ऐसे शुरू हुआ अस्पताल संत भाई जी बाबा अस्पताल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. लगभग 40 साल पहले, इस अस्पताल की नींव कुछ समाज सेवियों और स्थानीय समुदाय के सहयोग से रखी गई थी, जिन्होंने देखा कि आर्थिक तंगी के कारण कई लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते थे. इस विचार से प्रेरित होकर, अस्पताल की शुरुआत की गई, ताकि रामपुर और आसपास के क्षेत्रों के गरीब मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें. Tags: Free Treatment, Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed