पेनकिलर मल्टी विटामिन आप तो नहीं खा रहे ये दवाएं 156 दवाइयां हो गईं बैन
पेनकिलर मल्टी विटामिन आप तो नहीं खा रहे ये दवाएं 156 दवाइयां हो गईं बैन
156 Cocktail Drugs Banned: केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करके देश में 156 कॉकटेल दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें वो दवाएं शामिल हैं, जिनका उपयोग बाल झड़ने से रोकने के उपाय, मल्टीविटामिन, दर्द निवारक और भी बहुत दूसरे तरीकों से किया जाता है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 156 कॉकटेल दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है- जिनमें से कई आपके घर में भी हो सकती हैं. इन प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट में वे दवाएं शामिल हैं, जिनका उपयोग बालों के विकास, त्वचा की देखभाल और दर्द से राहत के लिए या मल्टीविटामिन, एंटीपैरासिटिक्स, एंटीएलर्जिक्स और बहुत कुछ दूसरे रूप में किया जाता है. फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (FDC) ऐसी दवाएं हैं, जो एक ही गोली में एक से अधिक दवाओं को मिलाती हैं और इन्हें ‘कॉकटेल’ दवाएं भी कहा जाता है. हालांकि दवा बनाने वाली कंपनियों ने अभी तक प्रतिबंध से पड़ने वाले आर्थिक असर की घोषणा नहीं की है. लेकिन सिप्ला, टोरेंट, सन फार्मा, आईपीसीए लैब्स और ल्यूपिन जैसी प्रमुख फार्मा कंपनियों के कुछ उत्पाद प्रतिबंध से प्रभावित हुए हैं.
Tags: Central government, Drugs trade, Generic medicines, Home RemediesFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 06:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed