बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो बुआ ने किसी और को फंसाया झूठा निकला झांसी गैंगरेप
बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो बुआ ने किसी और को फंसाया झूठा निकला झांसी गैंगरेप
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में तीन दिन पहले हुए गैंगरेप मामले में पुलिस नसे सनसनीखेज खुलासा किया है. एसएसपी झांसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो निर्दोषों को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची गई थी.
हाइलाइट्स झांसी गैंगरेप केस का जब एसएसपी ने खुलासा किया तो सभी भौचक्के रह गए पुलिस की तफ्तीश में पूरा मामला ही फर्जी निकला, जिसके बाद पीड़िता और दो अन्य को अरेस्ट कर लिया गया
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में तीन दिन पहले नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात ने जिले से लेकर लखनऊ में बैठे पुलिस महकमें के आला अफसरों को बेचैन कर दिया था. वारदात के तीसरे दिन इस सनसनीखेज मामले का जब एसएसपी ने खुलासा किया सभी हैरान रह गए. पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता, बुआ और एक अन्य रिश्तेदार को ही पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया. गैंगरेप की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार नाबालिग किशोरी ने जब मामले का खुलासा किया तो पुलिस भी सन्न रह गई.
झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके में एक किशोरी ने 20 अगस्त की रात पुलिस को जब यह बताया कि उसके साथ तीन आरोपियों ने शादी करने के बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच मच गया. शासन में बैठे पुलिस महकमे के आला अफसरों ने वारदात के जल्द खुलासे के लिए झांसी पुलिस के अफसरों के फोन घनघनाना शुरू कर दिया. इस वारदात के बाद पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी झांसी पुलिस ने खुलासे को लेकर जब अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो शक की सुई गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से हटकर खुद गैंगरेप पीड़िता, उसकी बुआ और बुआ के रिश्तेदार पर आकर अटक गई.
पीड़िता का था ये आरोप
गुरुवार देर रात पुलिस लाइन में एसएसपी ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बिजौली निवासी 17 वर्षीय किशोरी और उसकी बुआ ने प्रेमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसी के गांव का रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ उसे चार पहिया गाड़ी में ले गया. फिर शादी रचाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे करौंदी माता मंदिर पर छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब पीड़िता के लगातार बदल रहे बयानों और उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और सीडीआर निकाली,तो किसी भी साक्ष्य का पीड़िता के बयानों में मेल नहीं हो सका. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि पीड़िता सुबह जिस जगह की घटना बता रही थी, वहां रहने वाले ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक वहां कोई चार पहिया गाड़ी नहीं आई. इधर पुलिस की दूसरी टीम लगातार नाबालिग किशोरी की लोकेशन निकाल रही थी.
पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
पुलिस को इस मामले में पहली सफलता तब हाथ लगी जब बिजौली कस्बे में रिलायंस पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज देखे गए. इसमें किशोरी खुद ऑटो में बैठकर झांसी जेल चोराहा आई. यहां से नाबालिग किशोरी खुशीपुरा जाकर खरीददारी की. खुद नाबालिग किशोरी ने सिंदूर और बिछिया खरीदी. नाबालिग किशोरी ने खुद ही मांग में सिंदूर लगाया और पैरों में बिछिया पहनी. झांसी के ऐतिहासिक किले पर साजिशकर्ता नाबालिग किशोरी अपने बॉयफ्रेंड का इंतजार काफी देर तक किया. किशोरी का प्लान था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ झांसी छोड़कर भाग जाएगी. जब किशोरी का बॉयफ्रेंड नहीं आया इस पर किशोरी बिजौली स्थित अपनी बुआ के घर पहुंची. किले पर जाने के दौरान सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज सहित ऑटो चालकों के बयानो के के अलावा तमाम सबूत जब पुलिस ने जुटाए तो गैंगरेप की वारदात पूरी तरह से फर्जी निकली.
पीड़िता, बुआ और उसके भाई को भेजा जेल
एसएसपी ने बताया कि जब पीड़िता और उसकी बुआ से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसका सनसनीखेज प्लान सुनकर पुलिस भी चकरा गई. झांसी शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए कैमरों ने बुआ की खौफनाक साजिश का खुलासा कर दिया. फर्जी गैंगरेप वारदात की मास्टरमाइंड बुआ ने अपने ही गांव के दो युवकों से मोटी रकम एठने के लिए अपनी भतीजी का सहारा लिया. साजिश के तहत बुआ ने अपनी भतीजी को उकसाकर दोनों युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाने की शिकायत करने के लिए थाने भेजा. मास्टरमाइंड बुआ के प्लान के मुताबिक ही भतीजी ने खुद के साथ गैंगरेप होने की जानकारी अपने परिजनों के साथ पुलिस को दी. नाबालिग किशोरी और उसकी बुआ फूलवती के साथ भाई मनीष ने साजिश कर फर्जी गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराकर निर्दोषों को जेल भिजवाने की प्लानिंग को कामयाब बना ही चुके थे. लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस की पड़ताल से बच ही नहीं सकता. फिलहाल निर्दोष लोगों पर साजिश के तहत गैंगरेप का फर्जी मुकदमा लिखवाने वाली नाबालिग किशोरी, किशोरी की बुआ समेत तीन लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया.
Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 06:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed