यूपी के इस शहर में इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए आवेदन शुरू

Inspire Award Scheme: मुरादाबाद में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गए हैं. इसमें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी नामांकन कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गयी है.

यूपी के इस शहर में इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए आवेदन शुरू
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 के ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ किए गए हैं. इसमें समस्त बोर्ड के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी नामांकन कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गयी है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बतायाजिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि इस योजना में एक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के बेस्ट आइडियाज अपलोड किए जा सकते हैं. विद्यालयों से अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए हैं. नोडल प्रभारी ने बताया योजना की जनपदीय नोडल प्रभारी बबिता मेहरोत्रा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में स्कूल के प्रधानाचार्य इस बात का ध्यान रखें. जिस विद्यार्थी का ऑनलाइन नामांकन करवाना हो, उस विद्यार्थी के नाम का बैंक में स्वयं सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है. आइडिया बॉक्स किया जाएगा स्थापित इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक आइडिया बॉक्स स्थापित किया जाएगा. जिसमें बच्चे अपने विभिन्न बाल नवाचारी विचारों को इकट्ठा करेंगे और उसमें से बेस्ट 5 आइडिया को इंस्पायर अवार्ड मानक की साइट पर फीड करवाया जाएगा. नामांकन के बाद जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर भारत सरकार की ओर से प्रति छात्र प्रति माडल 10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाते हैं Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed