पत्नी गई मायके पति ने 3 महीने बाद मिलाया फोन मिला ऐसा जवाब मचा कोहराम
पत्नी गई मायके पति ने 3 महीने बाद मिलाया फोन मिला ऐसा जवाब मचा कोहराम
Muzaffarnagar Latest News: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में 3 साल पहले आकाश नाम के एक युवक की धूमधाम से शादी हुई. दुल्हन घर आई, दोनों कपल खुशी-खुशी एक साथ रहते थे. परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था. बीते 3 महीने पहले पत्नी अपने ससुराल से खुश होकर मायके गई. मगर जब पति ने एक दिन अपनी पत्नी को फोन लगाया और पूछा कब आ रही हो तो मिला ऐसा जवाब कि चारों तरफ कोहराम मच गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ससुरालियों द्वारा पत्नी को न भेजने से आहत होकर एक 28 वर्षीय आकाश नाम के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक आकाश के पिता विजयपाल का आरोप है कि रात फोन पर बेटे को ससुरालयों ने टॉर्चर किया था, जिस वजह से वह परेशान था. वहीं आकाश की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
दरअसल, मामला चरथावल थाने क्षेत्र के नगला राई गांव का है जहां 28 वर्षीय आकाश नाम के एक युवक की शादी 3 वर्ष पूर्व पड़ोसी गांव कसियारा में रचना नाम की एक युवती के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद पति-पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पत्नी अपने मायके चली गई. इस बीच आकाश ने पत्नी को घर वापस लाने के लिए कई बार ससुराल की चौखट खटखटाई. लेकिन पत्नी को उसके घरवालें भेजने को तैयार नहीं हुए. जिसके चलते देर रात्रि आकाश ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
बहू के कमरे से रात को आ रही थी आवाज, सास की टूटी नींद, प्यार से कहा- गेट खोलो, नजारा देखते ही बेहोश
अकाश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आपको बता दें कि घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पत्नी पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने पिछले दिनों पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ मारपीट के अलावा कई आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर काउंसलिंग भी चल रही थी.
चेकिंग कर रही थी पुलिस, अचानक आया एक युवक, देखते ही भागे सिपाही से लेकर दरोगा, सामने आया चौंकाने वाला सच
मृतक आकाश के पिता विजयपाल का आरोप है कि 3 महीने पूर्व हमारी पुत्रवधू अपने परिवार के साथ राजी खुशी से अपने घर गई थी, लेकिन उसके बाद उसने थाने में मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी और यहां आने से मना कर दिया. जिसके बाद हमारा लड़का और हम कई बार उसकी ससुराल गए लेकिन कल उसे ससुराल वालों ने वहां से भगा दिया, रात को भी उसकी फोन पर बात हुई, जिसमें मेरे बेटे को टॉर्चर किया गया. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है.
Tags: Muzaffarnagar news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 16:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed