युसुफ पठान ने बल्ले से रन ही नहीं पैसे भी खूब बनाए कितनी प्रॉपर्टी के मालिक
युसुफ पठान ने बल्ले से रन ही नहीं पैसे भी खूब बनाए कितनी प्रॉपर्टी के मालिक
Yusuf Pathan Net Worth : देश के पश्चिम में पैदा हुए युसुफ पठान ने पूरब में जाकर पहली बार में ही लोकसभा चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया. युसुफ ने क्रिकेट में अपने बल्ले से जितना रन बनाया, उतना ही पैसा भी बनाया है. उनके शेयर बाजार में भी करोड़ों के निवेश हैं.
हाइलाइट्स चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में युसुफ पठान ने ब्योरा दिया है. हलफनामे में युसुफ पठान ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़े हैं. युसुफ पठान कुल 45,63,04,016 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
नई दिल्ली. युसुफ पठान के छक्के तो आपको याद ही होंगे. देश के लिए कई बड़ी और मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले युसुफ पठान ने राजनीति के मैदान में उतरते ही अपना पहला मैच जीत लिया. युसुफ ने पश्चिम बंगाल की बरहामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को पटखनी देकर संसद का टिकट हासिल कर लिया है. खिलाड़ी से नेता बने युसुफ ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन ही नहीं पैसे भी खूब बनाए हैं.
युसुफ पठान के पास न सिर्फ लग्जरी घर है, बल्कि कई महंगी गाडि़यां भी हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में युसुफ पठान ने अपने निवेश और संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है. साथ ही अपने ऊपर लदे कर्ज के बारे में भी बताया है.
ये भी पढ़ें – चुनावी नतीजों ने फूंक दिए 43 लाख करोड़, रुझान देखते ही सरपट भागे निवेशक, इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान
कितनी है कुल संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में युसुफ पठान ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़े हैं और कुल 45,63,04,016 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा युसुफ के ऊपर 11,96,70,558 रुपये का कर्ज भी लदा है. वित्तवर्ष 2022-23 में दाखिल किए गए आईटीआर में युसुफ पठान ने कुल 2,94,28,760 रुपये कमाई का दावा किया है. हलफनामे में उन्होंने बताया कि परिवार में न तो उनकी पत्नी कोई कमाई करती हैं और न ही उनके बच्चे. कुलमिलाकर वह अकेले ही कमाई करने वाले हैं.
कितना कैश और निवेश
युसुफ पठान ने हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 2,46,78,291 रुपये कैश हैं, जो कई बैंक खातों में जमा हैं. इसके अलावा बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और शेयरों में युसुफ ने 6,46,10,385 रुपये निवेश किए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने एलआईसी या ऐसी किसी योजना में कोई निवेश नहीं किया है. युसुफ ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपनी पत्नी सहित तमाम लोगों को 2,47,20,708 रुपये का कर्ज भी दे रखा है.
करोड़ों की जूलरी भी
युसुफ पठान के पास 45,40,673 रुपये की कारें हैं. इसमें 10.10 लाख रुपये की ह्यूंडई वर्ना और 35.30 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार शामिल है. इसके अलावा गोल्ड और डायमंड की 2,06,97,868 रुपये की ज्वैलरी भी है. हलफनामे में उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये एक डील में फंसे होने की बात भी कही है. ये पैसे युसुफ ने दुकान खरीदने के लिए दिया था.
ये भी पढ़ें – चुनावी नतीजों से बाजार में ब्लडबाथ! कोरोनाकाल के बाद सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3513 तो निफ्टी 1169 अंक टूटा
लग्जरी मकान और करोड़ों की कमाई!
हलफनामे से इतर कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि युसुफ पठान के पास गुजरात के बड़ौदा में एक लग्जरी मकान है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनकी देश के कई शहरों में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो युसुफ की कुल संपत्ति करीब 248 करोड़ रुपये है और उनकी सालाना कमाई 20 करोड़ के आसपास है. इतना ही नहीं उनके पास फोर्ड एंडेवर और BMW X5 जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
Tags: 2024 Loksabha Election, Business news, High net worth individuals, Yusuf pathanFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 19:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed