उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में केदारनाथ (Kedarnath) क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी (snowfall) हुई है. मौसम संबंधी जानकारों का कहना है कि इस बार जल्‍दी शीत ऋतु आ जाएगी और इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं.

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी
नई दिल्‍ली. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में केदारनाथ (Kedarnath) क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी (snowfall) हुई है. मौसम संबंधी जानकारों का कहना है कि इस बार जल्‍दी शीत ऋतु आ जाएगी और इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. मौसम की पहली बर्फबारी के साथ इलाके में तापमान में कमी देखी गई है. उत्‍तराखंड में सुबह के समय ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं इलाके में बारिश का दौर भी जारी है. केदारनाथ क्षेत्र में तेज ठंड है और कुछ ऊंचे इलाके बर्फ से ढक गए हैं. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही हेमकुंड में भी बर्फबारी हो रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि नीलकंठ, नारायण पर्वत, नर पर्वत की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. पूरा इलाका तेज ठंड और बारिश के कारण अलग अनुभव दे रहा है. यहां आने वाले लोगों का कहना है कि ऊंचे इलाकों के साथ ही अब तो मैदानी इलाकों में भी ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है और गर्म कपड़े पहनना पड़ रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kedarnath, Rudraprayag news, SnowfallFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 15:50 IST