पकिस्तान अटैक में शहीद हुआ अग्निवीर भी तो सैनिक है फिर मां क्यों पहुंची HC

Agniveer News: पुंछ सेक्टर में शहीद हुए अग्निवीर मुरली नाइक की मां ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियमित सैनिकों जैसी पेंशन और सुविधाओं की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि अग्निवीर भी वही ड्यूटी और जोखिम लेते हैं. इसलिए शहादत पर समान सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए. मामला जल्द अदालत में सुना जाएगा.

पकिस्तान अटैक में शहीद हुआ अग्निवीर भी तो सैनिक है फिर मां क्यों पहुंची HC