धनतेरस और दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया के सिक्कों की खरीददारी करने से पहले जान लें सही रेट्स

देश के बाजारों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है. खासकर सर्राफा बाजारों (Bullion Markets) में अगले कुछ दिनों में जबरदस्त खरीददारी होने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए कल्याण (Kalyan), तनिष्क (Tanishq) सहित कई छोटे-बड़े ज्वैलर्स (Jewelers) ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. वहीं, छोटे ज्वैलर्स शॉप पर चांदी के सिक्कों (Silver Coins) की जबरदस्त खरीददारी होने की उम्मीद है.

धनतेरस और दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया के सिक्कों की खरीददारी करने से पहले जान लें सही रेट्स
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में धनतेरस और दिवाली (Dhanteras and Diwali) की जबरदस्त धूम है. देश के बाजारों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है. खासकर सर्राफा बाजारों (Bullion Markets) में अगले कुछ दिनों में जबरदस्त खरीददारी होने की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए कल्याण (Kalyan), तनिष्क (Tanishq) सहित कई छोटे-बड़े ज्वैलर्स (Jewelers) ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. वहीं, देश के छोटे-छोटे ज्वैलर्स शॉप पर चांदी के सिक्कों (Silver Coins) की जबरदस्त खरीददारी होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आप गोल्ड ज्वैलरी और चांदी के सिक्के खऱीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे उपयुक्त है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में 5 ग्राम चांदी का सिक्का 500 से 700 रुपये में, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 800-1000 रुपये और 20 ग्राम चांदी का सिक्का 1600 से 2000 रुपये के बीच में बिकने वाला है. बता दें कि कोरोना की वजह से बीते दो सालों में बाजारों का बुरा हाल रहा, लेकिन इस बार काफी उम्मीदें हैं. दिवाली तक कई ज्वैलर्स के द्वारा जबरदस्त डिस्काउंट देने की तैयारी चल रही है. यूपी, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कई दुकानदार ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक भी डिस्काउंट दे रहे हैं. वहीं, धनतेरस से ठीक पहले कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर्स और तनिष्क जैसे बड़े ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट का ऑफर दिया है. दिवाली तक कई ज्वैलर्स के द्वारा जबरदस्त डिस्काउंट देने की तैयारी चल रही है. धनतेरस पर चांदी के सिक्कों को रेट्स अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर से खरीददारी करते हैं तो आपको 3 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इतना ही नहीं अगर आप 25 हजार से अधिक की खरीददारी यहां करते हैं तो आपको सोने का एक सिक्का भी फ्री में मिलेगा. इसी तरह हीरे की ज्वैलरी पर कल्याण ज्वैलर्स 100 प्रतिशत तक मैकिंग चार्ज की छूट दे रहा है. तनिष्क ज्वैलर्स भी गहने पर मैकिंग चार्ज पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है. पीसी ज्वैलर्स भी गहने के मैकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट लेकर आय़ा है. लक्ष्मी-गणेश और क्वीन विक्टोरिया की सिक्कों के रेट्स आप अपनी जेब के मुताबिक लक्ष्मी-गणेश या विक्टोरिया के दो ग्राम, पांच ग्राम या दस ग्राम का चांदी का सिक्का भी सस्ती दरों में खरीद सकते हैं. चांदी की ये सिक्के आपको दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में सस्ती दरों में मिलेंगे. दिल्ली-एनसीआऱ के बाजारों में 5 ग्राम चांदी का सिक्का 500 से 700 रुपये में, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 800-1000 रुपये और 20 ग्राम चांदी का सिक्का 1600 से 2000 के बीच में बिकने वाला है. दीपावली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजन और अन्य शुभ कार्यों के लिए चांदी के सिक्के खरीदते समय सावधानी भी बरतनी चाहिए. ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने यूपी, बिहार और MP सहित इन राज्यों के किसानों को दी बड़ी सौगात, बरौनी खाद कारखाना में शुरू हुआ यूरिया का उत्पादन दीपावली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजन और अन्य शुभ कार्यों के लिए चांदी के सिक्के खरीदते समय आपको सावधानी भी बरतनी चाहिए. दुकानदार चांदी के नाम पर खोटे सिक्के भी थमा सकते हैं. इसलिए चांदी के सिक्के खरीदते समय तोल के साथ शुद्धता की भी जांच जरूरी है. हॉलमार्क लगा ही चांदी या सोने का सिक्का खरीदें. इन सिक्कों में 5, 10, 20, 50 और 100 ग्राम का सिक्का बाजार में उपलब्ध है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Silver priceFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 09:45 IST