पश्चिम बंगाल के खिलाफ रची जा रही साजिश हमें बदनाम करने का कर रहे प्रयास : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के खिलाफ रची जा रही साजिश हमें बदनाम करने का कर रहे प्रयास : ममता बनर्जी
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बदनाम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बीच तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें गलतियां सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए.
हाइलाइट्सममता ने कहा कि जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्य के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बदनाम करने का भी आरोप लगाया.
कोलकाता. इन दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार विपक्षी दलों पर हमलावर दिख रही हैं. उन्होंने सोमवार को दावा किया कि राज्य के खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बदनाम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बीच तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें गलतियां सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के विरूद्ध एक साजिश रची जा रही है. उसके तहत सरकार एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. बनर्जी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि कोई किसी गड़बड़ी में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा. लेकिन यहां तो मीडिया ट्रायल चल रहा है.
गौरतलब है कि ममता का यह बयान पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री अखिल गिरी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी के तुरंत बाद आया है. मालूम हो कि अखिल गिरी ने द्रौपदी मुर्मू के लुक पर टिप्पणी की थी. गिरी ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लिए बिना उन पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि तृणमूल पार्टी लोगों को उनके लुक से नहीं आंकती है. हम लोगों को उनके रूप से नहीं आंकते. हम आपके राष्ट्रपति पद का सम्मान करते हैं. आपके राष्ट्रपति कैसे दिखते हैं?
पढ़ें: रेलवे ने कसी कमर, नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य की राजधानी तक रेल पहुंचाने का ‘भागीरथ’ मिशन होगा पूरा
वहीं, ममता बनर्जी ने गुरुवार (10 नवंबर) को राणाघाट में कहा था कि उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए सीमा पार से हथियारों की तस्करी की जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को दंगे भड़काने की कोशिश को लेकर आगाह किया था. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि नजर रखें क्योंकि दिसंबर से कुछ लोग बंगाल में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की योजना बना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Mamta Banarjee, TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 14:39 IST