सनसनीखेज: फरीदकोट सेंट्रल जेल का अधिकारी ही चला रहा था ड्रग रैकेट हेरोइन सहित 6 लाख रुपये बरामद

drugs recovered from police officer: पंजाब से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पंजाब के फरीदकोट सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बिन्नी टांक के घर से पुलिस ने 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है. इससे पहले उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. उन्हें अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोप है कि वह जेल में एक हवालाती के साथ मिलकर ड्रग रैकेट चलाता था.

सनसनीखेज: फरीदकोट सेंट्रल जेल का अधिकारी ही चला रहा था ड्रग रैकेट हेरोइन सहित 6 लाख रुपये बरामद
हाइलाइट्स फरीदकोट सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बिन्नी टांक के घर से ड्रग और रुपये बरामदपहले भी जेल के अंदर 78 ग्राम हेरोइन और उनकी कार से 69550 रुपए नगद बरामद हुए थे हेरोइन को जेल में पहुंचाने के लिए अपनी कार का का इस्तेमाल कर रहा था एस. सिंह चंडीगढ़. पंजाब की फरीदकोट सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बिन्नी टांक के घर से पुलिस ने 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है. बीते शनिवार को टांक से जेल के अंदर 78 ग्राम हेरोइन और उनकी कार से 69550 रुपए नगद और तीन मोबाइल बरामद किए गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने उनके मुक्तसर जिले के गिदड़बाहा स्थित घर पर रेड की. गौरतलब है कि पंजाब की फरीदकोट सेंट्रल जेल में हर दूसरा कैदी नशे का आदी है. हाल ही में जेल में 45 प्रतिशत कैदियों के ड्रग्स के लिए किए गए डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जेल में बंद हवालाती के साथ मिलकर चला रहा था रैकेट डीएसपी जसमीत सिंह ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि आरोपी जेल में बंद हवालाती सूरज घारु के साथ मिलकर ड्रग रैकेट चला रहा था. जांच में आरोपी ने माना है कि वह हेरोइन को जेल में पहुंचाने के लिए अपनी कार का का इस्तेमाल कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. जिस हवालाती के साथ आरोपी ड्रग का धंधा कर रहा था वह भी ड्रग तस्करी के मामले में फरीदकोट जेल में बंद है. महिला सहित आधे कैदी जेल में करते हैं नशा हाल ही में फरीदकोट जेल में कुल 2,333 कैदियों में से 1,064 स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. जबकि 155 महिला कैदी भी नशे की आदी पाई गई हैं. पॉजिटिव पाए गए 1,064 कैदियों में से 725 का जेल के आउट पेशेंट ओपिओइड असिस्टेड ट्रीटमेंट (OOAT) नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा है. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद सरकार ने जेल में नशा सप्लाई करने वालों पर नकेल कसने के आदेश जारी किए थे. पंजाब की अधिकांश जेलों में कैदियों और हवालातियों के डोप टेस्ट करवाए जा रहे हैं और जेल में नशे को रोकने की मुहिम बड़ स्तर पर शुरू की गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Drug, Punjab, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 11:15 IST