Delhi News: केजरीवाल सरकार फिर संकट में दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में FIR एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुरू की जांच

Corruption Story: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड पर आरोप है कि वह बड़े घोटाले में लिप्त है. दिल्ली के उप-राज्यपाल ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए थे. अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोप है कि जनता से पानी का बिल तो लिया गया, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के अकाउंट में जमा नहीं किया गया.

Delhi News: केजरीवाल सरकार फिर संकट में दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में FIR एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुरू की जांच
नई दिल्ली. विवादों में रहने वाली दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक बार फिर संकट में है. इस बार मामला दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले से जुड़ा है. इस घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घोटाला उस वक्त सामने आया है जब दिल्ली में कुछ ही हफ्तों में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं. गौरतलब है कि दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने सितंबर महीने में मुख्य सचिव को इस मामले में जांच शुरू करने और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. जानकारी के मुताबिक, यह मामला साल 2019 में 20 करोड़ रुपये के घोटाले और वित्तीय गबन का है. बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने लोगों से पानी का बिल तो वसूला, लेकिन उसे बोर्ड के अकाउंट में जमा नहीं किया. इस मामले में यह भी आरोप है कि उपभोक्ताओं से चेक और नकदी वसूल करने वाली कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की जगह और बढ़ा दिया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, ScamFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 21:36 IST