सुपौल की सतगंडी नदी में डूबे 4 बच्चों में 2 बचा लिए गए 2 लापता NDRF टीम का इंतजार

Relief and Rescue Work: बचाए गए बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज भेजा गया है. दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पानी में लापता हुए दो बच्चों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी बच्चे नदी किनारे कम पानी मे खेल रहे थे. इस दौरान उनके माता पिता पटुवा निकालने में लगे हुए थे. तभी नदी की तेज धार में 4 बच्चे अचानक डूबने लगे. ग्रामीणों की तत्परता से 2 बच्चे बचा लिए गए हैं.

सुपौल की सतगंडी नदी में डूबे 4 बच्चों में 2 बचा लिए गए 2 लापता NDRF टीम का इंतजार
हाइलाइट्सत्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और राजस्व अधिकारी राउफ घटनास्थल पर कैंप कर रहे. इस हादसे की सूचना एनडीआरएफ को दी गई है. गांव में बचाव दल का इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण. सुपौल. सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चटगांव के नंबर 12 स्थित सतगंडी नदी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सतगंडी नदी के तट पर खेल रहे 4 बच्चे डूबने लगे. हालांकि ग्रामीणों ने दो बच्चों को तैरकर बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चे लापता हो गए. बचाए गए बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज भेजा गया है. दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पानी में लापता हुए दो बच्चों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी बच्चे नदी किनारे कम पानी मे खेल रहे थे. इस दौरान उनके माता पिता पटुवा निकालने में लगे हुए थे. तभी नदी की तेज धार में 4 बच्चे अचानक डूबने लगे. ग्रामीणों की तत्परता से 2 बच्चे बचा लिए गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सदी राउफ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. इस हादसे की सूचना NDRF को अधिकारियों ने दी है. एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है. सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चों में लक्ष्मीनिया चटगांव वार्ड नंबर 12 के रहनेवाले दिलीप यादव का बेटा गुड्डू कुमार (8) और अनिल यादव का बेटा अंकित कुमार (9) हैं. पानी की धार में लापता हुए 7 साल के अंश राज और 10 बरस की सपना कुमारी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. एनडीआरएफ की टीम के इंतजार में ग्रामीणों की भीड़ खबर लिखे जाने तक मौजूद थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Ndrf rescue operation, Supaul NewsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 19:07 IST