Sawan 2022: सावन में बढ़ा महादेव के टैटू का क्रेज युवाओं को लुभा रहे ये खास डिजाइन
Sawan 2022: सावन में बढ़ा महादेव के टैटू का क्रेज युवाओं को लुभा रहे ये खास डिजाइन
Mahadev Tattoo: सावन के शुरुआत के साथ ही देशभर के शिव मंदिरों में बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं. इस बीच बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में शिवभक्ति से सराबोर युवा सावन के महीने को यादगार बनाने के लिए हाथों में महादेव के टैटू बनवा रहे हैं.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भगवान भोले के प्रिय माह सावन (Sawan 2022) की शुरुआत हो गई है. सावन की शुरुआत के साथ ही देश भर के शिव मंदिरों में बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं. बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) की नगरी काशी भी पूरी तरह शिवमय हो गई है. शिवभक्ति से सराबोर युवा सावन के महीने को यादगार बनाने के लिए हाथों में महादेव के टैटू बनवा रहे हैं. खास बात ये है कि सिर्फ युवक ही नहीं बल्कि युवतियों में भी इसका खासा क्रेज देखने को मिल रहा है.
वाराणसी के अस्सी स्थित टैटू शॉप पर सावन महीने की शुरुआत के साथ ही युवा हाथों में त्रिशूल, महादेव, डमरू के साथ भगवान भोले के टैटू को बनवा रहे हैं. दरअसल बदलते दौर के साथ ही भगवान भोले के भक्ति में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
हर दिन आ रहे युवा
टैटू बनाने वाले सुमित ने बताया कि सावन के महीने में फैशन पर भी आध्यात्मिक रंग चढ़ गया है और शिव टैटू फैशन का ट्रेंड बन गया है. ऐसे में तमाम युवा पारंपरिक टैटू से इतर महादेव, ॐ नमः शिवाय और त्रिशूल के विभिन्न आकर्षक टैटू बनवा रहे हैं. हर दिन दर्जनों ग्राहकों में से आधे से ज्यादा शिव के थीम पर ही टैटू बनवाने के लिए आ रहे हैं.
हमेशा याद रहे काशी
टैटू बनवा रही नेहा दुबे में बताया कि काशी से उन्हें बेहद लगाव है. इसलिए वो सावन के महीने में इसे यादगार बनाने के लिए महादेव के साथ भगवान शिव के टैटू को अपने हाथों पर बनवाया है, ताकि वो बाबा विश्वनाथ के इस शहर को हमेशा याद रख सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Lord Shiva, Sawan, Sawan somvar, TattooFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 17:30 IST