गहलोत आज जाएंगे दिल्ली: सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात सचिन पायलट पहले से डटे हैं वहां
गहलोत आज जाएंगे दिल्ली: सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात सचिन पायलट पहले से डटे हैं वहां
Ashok Gehlot latest news: राजस्थान में छिड़े राजनीतिक संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. वहां वे कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. सचिन पायलट (Sachin Pilot) पहले से ही दिल्ली में हैं. गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे या नहीं इस पर अभी तक संशय बना हुआ है.
हाइलाइट्सअशोक गहलोत का दोपहर 2 बजे दिल्ली जाने का है कार्यक्रमसचिन पायलट इससे पहले मंगलवार दोपहर को दिल्ली चले गए थे
जयपुर. राजस्थान में तीन दिन पहले सीएम की कुर्सी के लिये मचे हंगामे के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बुधवार को दोपहर में दिल्ली जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर में 2 बजे दिल्ली के लिए जयपुर से उड़ान भरेंगे. वहां वे कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश की सियासी घटनाक्रम के बारे में वे अपना पक्ष रखेंगे. मौजूदा परिदृश्य में अभी तक यह तय नहीं है कि गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे या नहीं. इस पर संशय बना हुआ है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी अभी दिल्ली हैं. पायलट मंगलवार को दिल्ली गए थे. वहीं सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि उनको नामांकन भरना चाहिए.
राजस्थान में रविवार रात को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद बयानबाजी और बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार शाम को जयपुर में कई मंत्रियों और विधायकों ने सीएम गहलोत से मुलाकात की थी. इस दौरान गहलोत पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. मंत्रियों और विधायकों से मेल मुलाकात के दौरान सीएम ने उनके सामने फिर दोहराया था कि ‘मैं थां स्यू दूर नहीं हूं’. गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और मजबूती से काम करें. उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फिलहाल सीएम बने रहेंगे.
मंत्री धारीवाल के आवास पर चलता रहा बैठकों का दौर
इस बीच मंगलवार को स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर बैठकों का दौर जारी रहा. देर रात रात तक भी वहां बैठकें चल रही थीं. धारीवाल के आवास पर सीएम गहलोत के सलाहकार निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और नोहर विधायक अमित चाचाण सहित कई विधायक मौजूद थे. संयम लोढ़ा ने कहा कि सीएम गहलोत से मुलाकात कर सुझाव दिया है कि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करना चाहिए.
संयम लोढ़ा बोले आलाकमान को गलत फीडबैक दिया गया है
उल्लेखनीय है कि जयपुर में रविवार रात को हुए हंगामे के बाद आलाकमान ने सीएम गहलोत को क्लीन चिट दे दी बताई जा रही है. इस घटनाक्रम को लेकर गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी समेत आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इन नोटिसों को लेकर भी सियासी गलियारों में सियासत गरमाई हुई है. नोटिस के मसले पर संयम लोढ़ा ने कहा कि गलत फीडबैक के आधार पर नोटिस दिए गए हैं. नोटिस नोटिस की भाषा से ही समझ आ रहा है किस तरह का फीडबैक आलाकमान को दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Congress politics, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Political Crisis, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 12:12 IST