बढ़ रहा है IT कंपनियों से पलायन इंफोसिस का एट्रिशन रेट 284% जानिए अन्य कंपनियों के हाल

एंप्लॉयर को अभूतपूर्व स्तर का पलायन, एचआर की बढ़ती कॉस्ट और एक समय में एक से अधिक नौकरी करने की प्रवृत्ति परेशान कर रही है.

बढ़ रहा है IT कंपनियों से पलायन इंफोसिस का एट्रिशन रेट 284% जानिए अन्य कंपनियों के हाल
नई दिल्ली. कर्मचारियों के जल्द नौकरियां बदलने, मार्जिन का दबाव, एचआर कॉस्ट ओवरलोड और कर्मचारी-संबंधी चुनौतियों ने आईटी इंडस्ट्री (IT Industries) के लिए समस्या खड़ी कर दी है. हालांकि, भारत की टॉप आईटी कंपनियों (IT Companies) ने प्रमुख बाजारों से लगातार सौदे मिलने से जून तिमाही में कुल 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी है. आईट सेक्टर के एक्सपर्ट का कहना है कि आईटी टैलेंट के लिए खींचतान तब तक जारी रहेगी जब तक कि इंडस्ट्री के लिए तैयार मैनपावर पूल उल्लेखनीय रूप से नहीं बढ़ जाता. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो आईटी कंपनियां मांग के अनुरूप रिक्त पदों को भरने की कोशिश में जुटी हैं वहीं नॉन-टेक्नोलॉजी कंपनियां भी तकनीकी लोगों की तलाश में है ताकि डिजिटल दुनिया में रचे-बसे उनके कंज्यूमर की जरूरतें पूरी की जा सकें. टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो ने ही जून तिमाही में 50,000 लोगों को दी नौकरी देश की टॉप तीन आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और विप्रो ने ही जून तिमाही में करीब 50,000 लोगों को नौकरी पर रखा. टीमलीज डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील सी बताते हैं कि अगले 5 सालों में टेक्नोलॉजी सेक्टर में कुल 60 लाख नए रोजगार तैयार होंगे. इस अनुकूल रोजगार परिदृश्य से जहां टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल काफी उत्साहित हैं वहीं एंप्लॉयर को अभूतपूर्व स्तर का पलायन, एचआर की बढ़ती कॉस्ट और एक समय में एक से अधिक नौकरी करने की प्रवृत्ति परेशान कर रही है. सुनील कहते हैं कि आने वाले समय में आईटी कंपनियों पर मार्जिन का दबाव रहेगा क्योंकि सौदों का आकार नहीं बढ़ा है. Infosys इंफोसिस ने जून तिमाही में 21,171 भर्तियां की हैं क्योंकि उसके यहां कर्मचारियों का पलायन बढ़कर 28.4 फीसदी हो गया है जो मार्च 2022 में 27.7 फीसदी था. एक साल पहले यह आंकड़ा 13.9 फीसदी था. Wipro विप्रो ने जून तिमाही में 15,446 प्रोफेशनल की भर्ती की. उसके यहां एट्रिशन रेट 23.3 फीसदी है. मार्च तिमाही में यह 23.8 फीसदी और पिछले साल 15.5 फीसदी था. TCS टीसीएस ने जून तिमाही में 14,136 प्रोफेशनल को नौकरी पर रखा. कंपनी में एट्रिशन रेट बढ़कर 19.7 फीसदी हो गई जो मार्च तिमाही में 17.4 फीसदी और पिछले साल 8.6 फीसदी थी. प्री कोविड लेवल पर पहुंच चुकी हैं आईटी कंपनियों में भर्तियां डेलॉयट इंडिया के डायरेक्टर वाम्सी कारावडी ने कहा, ‘‘भर्तियां प्री कोविड लेवल पर पहुंच चुकी हैं और कुछ मायनों में तो यह उससे भी पार चली गई है.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Infosys, TCS, WiproFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 21:04 IST