Naugam Blast: धमाके के बाद गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंसनौगाम ब्लास्ट पर क्या कहा
Naugam Blast: धमाके के बाद गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंसनौगाम ब्लास्ट पर क्या कहा
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात एक बड़ा धमाका हुआ. इस घटना पर गृहमंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होने बताया कि पुलिस स्टेशन ने हाल ही में एक आतंकी मॉडल का पर्दाफाश किया था और विस्फोटक पदार्थों का बड़ा जखीरा बरामद किया था. बरामद विस्फोटकों को पुलिस स्टेशन के खुले क्षेत्र में रखा गया था। जांच के दौरान अचानक विस्फोट हुआ जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए. घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.