सीट खाली दिखते ही झट से बुक होगा ऑनलाइन टिकटतत्काल में मिलेगी कंफर्म सीट
IRCTC News- आईआरसीटीसी यात्रियों को राहत देने के लिए काम कर रहा है. तत्काल टिकट बुक करते समय सर्वर हैंग होना या फिर पेमेंट कटने में इतना समय लगना कि सारी सीटें फुल हो जाना जैसी समस्या का समाधान होने जा रहा है.
