Indian Railways: सीवान रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को टिकट लेना हुआ आसान खोले गए अतिरिक्त काउंटर

सीवान रेलवे जंक्शन पर आंतरिक तीन टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. दो सामान्य और एक रिजर्वेशन टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. त्योहार पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा यह निर्णय लिया गया है

Indian Railways: सीवान रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को टिकट लेना हुआ आसान खोले गए अतिरिक्त काउंटर
अंकित कुमार सिंह सीवान. बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को रेलवे टिकट लेने में अब सहूलियत होगी. यात्रियों को भीड़ में टिकट लेने में धक्का-मुक्की करने की नौबत नहीं आयेगी. यात्री आराम से रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे. इसके लिए सीवान रेलवे जंक्शन पर आंतरिक तीन टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. दो सामान्य और एक रिजर्वेशन टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. त्योहार पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. सीवान रेलवे स्टेशन पर बढ़ाए गए तीन काउंटर सीवान रेलवे जंक्शन पर सुबह आठ बजे से शाम के चार बजे तक दो जनरल टिकट काउंटर खुला होता था. जबकि रात में एक टिकट काउंटर काम करता था, लेकिन अब दिन में तीन जनरल काउंटर तथा रात में दो जनरल टिकट काउंटर ओपन किया गया है. इसका उद्देश्य यात्रियों को आसानी से जनरल टिकट उपलब्ध कराना है. इसके अलावा आरक्षण टिकट काउंटर की संख्या भी बढ़ाई गई है. अभी तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक दो रिजर्वेशन काउंटर तथा दोपहर के दो बजे से रात आठ बजे तक एक रिजर्वेशन काउंटर चलाया जाता था. अब सुबह आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक दो ही रिजर्वेशन काउंटर तो चालू रहेगा, लेकिन दोपहर के दो से रात आठ बजे तक एक के बजाय दो रिजर्वेशन काउंटर चालू रहेंगे. इससे रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यात्री सुरक्षा के लिए जंक्शन पर नियंत्रण कक्ष स्थापित सीवान स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधिकारियों नेनियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. नियंत्रण कक्ष स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में बनाया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है. कोई भी पीड़ित यात्री इसका सहारा ले सकता है. भीड़ के मद्देनजर बढ़ाई गई है टिकट काउंटर सीवान रेलवे जंक्शन के डीसीआई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि छठ महापर्व के मौके पर विभिन्न राज्यों से अपने घर आए लोग पुनः लौटने लगे हैं. इस वजह से टिकट काउंटर तथा प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. ट्रेनों में सवार होने के दौरान भी अफरा-तफरी की स्थिति हो जा रही है. इससे निपटने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने बताया कि सीवान स्टेशन के दो जनरल टिकट काउंटर तथा एक रिजर्वेशन काउंटर की संख्या बढ़ाई गयी है. जहां से यात्री जनरल या रिजर्वेशन टिकट लेकर सफर कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि पर्व के दौरान हो रही भीड़ को लेकर अतिरिक्त टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. सीवान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होते ही पहले की तरह ही सुचारू रूप से टिकट काउंटर चलेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News in hindi, Chhath Puja, Indian Railways, Railway Station, Siwan newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 16:13 IST