स्पाइसजेट मामले में नया ट्विस्ट आर्मी अफसर को पीटोगे तो ऐसे थोड़ी छोड़ दिया जाएगा देखें नया वीडियो

Army Officer Assault New Video: श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर और स्पाइसजेट स्टाफ के बीच मारपीट का मामला नए वीडियो के सामने आने के बाद और गरमा गया है. इस ट्विस्ट ने सबको हैरान कर दिया है. इस ताजा वीडियो में दिख रहा है कि पहले स्पाइसजेट का कर्मचारी आर्मी अफसर को मारता है, जिसके बाद अफसर ने पलटवार करते हुए उसे पीटा. रविवार को वायरल हुए पहले वीडियो में केवल आर्मी अफसर की पिटाई वाला हिस्सा दिखा था जिसे एयरलाइन ने ‘हत्या करने जैसी हिंसक पिटाई’ बताया था. स्पाइसजेट का कहना है कि इस हमले में उसके चार कर्मचारी घायल हुए, जिनमें एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे के जबड़े में गंभीर चोट आई है. एयरलाइन सूत्रों का दावा है कि इस नए वीडियो से पहले भी दोनों के बीच हाथापाई हो चुकी थी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

स्पाइसजेट मामले में नया ट्विस्ट आर्मी अफसर को पीटोगे तो ऐसे थोड़ी छोड़ दिया जाएगा देखें नया वीडियो