‘टीचर परेशान करते हैं’ ध्यान से सुनें बच्चे की शिकायत पहचानें वॉर्निंग साइन
Parents Guide: हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बच्चों ने आत्महत्या कर सबको झकझोर दिया. जांच में सभी मामलों में एक ही बात सामने आई- बच्चे स्कूले के माहौल से परेशान थे. अगर आपका बच्चा भी स्कूल से आकर गुमसुम हो जाता है तो जानिए आपको क्या करना चाहिए.