NCR के दो इलाकों में है आपका घर तो हर महीने गिनिए नोटों की गड्डी

एनारॉक की हालिया र‍िपोर्ट में दो ऐसे इलाकों का खुलासा हुआ है जो सबसे ज्‍यादा रेंटल इनकम दे रहे हैं. जिन लोगों के पास एनसीआर के इन दो इलाकों में किराए पर उठाने के लिए घर या कॉमर्शियल स्‍पेस है, उनको मोटी रेंटल इनकम हो रही है. यहां पिछले पांच साल में किराया 71 फीसदी तक बढ़ गया है. ये इलाके हैं गुरुग्राम का सोहना और नोएडा का सेक्‍टर 150.

NCR के दो इलाकों में है आपका घर तो हर महीने गिनिए नोटों की गड्डी