1200 जवानों ने दी कुर्बानी जाने भारत-भूटान के दंतक प्रोजेक्ट के बारे में

प्रोजेक्ट दंतक भारत-भूटान मित्रता का ऐसा प्रतीक है, जिसने 1961 से भूटान के बुनियादी ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई है. सड़कों से लेकर अस्पतालों, कॉलेजों और संचार व्यवस्था तक, दंतक केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि बलिदान, साझेदारी और प्रगति की जीवंत मिसाल है, जो दोनों देशों को जमीन और दिलों से जोड़ता है.

1200 जवानों ने दी कुर्बानी जाने भारत-भूटान के दंतक प्रोजेक्ट के बारे में