खुशखबरी: अब इस शहर में आ रही मेट्रो 25 किमी में बनेंगे 10 मेट्रो स्टेशन
DPR ready for Metro in this city of Haryana: हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो लाने की तैयारी शुरू कर दी है. 24-25 किमी मेट्रो परियोजना की DPR तैयार हो रही है. इस रूट पर 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे भगोला, पृथला, सीकरी, किठवाड़ी सहित कई गांवों में विकास होगा और प्रॉपर्टी की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है.
