93 साल पहले आसमान पर पहला कदम वो दिग्गज टाटा जिसने रची थी इतिहास की गाथा
Indian Aviation History: जेआरडी टाटा ने 1932 में 15 अक्टूबर को कराची से बॉम्बे तक की उड़ान भरी. इसने भारत में विमानन उद्योग की नींव रखी. जेआरडी ने टाटा एयर सर्विसेज की शुरुआत की जो बाद में एयर इंडिया बनी और 2022 में फिर टाटा के स्वामित्व में आयी.
