मुस्लिम विरोधी ट्वीट लाइक करना Chaayos को पड़ा महंगा बढ़ा बवाल तो कंपनी ने कहा- अकाउंट हुआ था हैक
मुस्लिम विरोधी ट्वीट लाइक करना Chaayos को पड़ा महंगा बढ़ा बवाल तो कंपनी ने कहा- अकाउंट हुआ था हैक
Tea cafe brand Chaayos, Islamophobic tweets: हालांकि कंपनी की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं थे और लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर अगर अकाउंट हैक हुआ है तो सिर्फ दो-तीन पोस्ट ही क्यों लाइक होंगे और सिर्फ पोस्ट को लाइक किया गया न कि ट्विटर पेज से कोई पोस्ट किया गया है.
नई दिल्ली: चाय कैफे ब्रांड चायोस (Chaayos) को इस समय सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. कंपनी इस समय लोगों के निशाने पर है. दरअसल कंपनी के सामने यह चुनौती तब खड़ी हुई जब चायोस के ट्विटर पेज से एक पोस्ट को लाइक किया गया. कंपनी के ट्विटर पेज से जिस पोस्ट को लाइक किया गया था वह मुस्लिमों के खिलाफ था. पोस्ट लाइक करते ही कंपनी पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे.
हालांकि विवाद बढ़ता देख कंपनी ने इस मामले पर शुक्रवार को लोगों से माफी मांग ली है. और इसके पीछे का कराण बताते हुए कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और इसी के बाद से आपत्तिजनक पोस्ट लाइक हुए थे. चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा ने बताया कि करीब आधे घंटे तक कंपनी का ट्विटर अकाउंट हैक रहा और इसी दौरान मुस्लिम विरोधी ट्वीट लाइक किए गए. We have investigated and found that @Chaayos Twitter account was hacked for about half hour and a few offensive tweets were liked in that time. My personal apologies for the same.
I want to personally ensure everyone that as a founder and as an org, we respect all faiths equally
— Nitin Saluja (@Salujanitin) September 1, 2022
इससे पहले भी चायोस की तरफ से मामले पर माफी मांगी गई थी और कहा गया था कि वह इस पूरी मामले की जांच कर रहे हैं. सोशल मीडिया में कई यूजर्स चायोस के मुस्लिम विरोधी ट्वीट लाइक करने से नाराज थे.
हालांकि कंपनी की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं थे और लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर अगर अकाउंट हैक हुआ है तो सिर्फ दो-तीन पोस्ट ही क्यों लाइक होंगे और सिर्फ पोस्ट को लाइक किया गया न कि ट्विटर पेज से कोई पोस्ट किया गया है.
बता दें कि कंपनी को 2012 में स्थापित किया गया था. चायोस ने कई भारतीय शहरों में चाय फॉरवर्ड लाइन को बढ़ावा दिया. चायोस के आने के बाद से कॉफी कैफे डे, स्टारबक्स जैसी कई बड़ी कंपनियों को कंपटीशन मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Social media, TwitterFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 21:15 IST