पीएम मोदी ने जो बाइडन को दिया सबसे महंगा तोहफा! दूसरे नेताओं ने क्‍या दिया

PM Modi Gift : अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन को पिछले साल दुनियाभर से तोहफे मिले, लेकिन सबसे खास तोहफा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने भी इस तोहफे को खास तवज्‍जो देते हुए अपने निजी कक्ष में रखा, जबकि अन्‍य सभी तोहफों को अभिलेखागार में जमा करा दिया गया.

पीएम मोदी ने जो बाइडन को दिया सबसे महंगा तोहफा! दूसरे नेताओं ने क्‍या दिया
नई दिल्‍ली. भारत को ऐसे ही नहीं बड़े दिल वाला देश कहा जाता है. बात चाहे किसी की मेहमाननवाजी की हो या फिर उसके घर जाकर तोहफे देने की, भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है. ऊपर से बात जब देश के प्रधानमंत्री की हो तो इससे गर्व की बात और क्‍या हो सकती है. विदेश मंत्रालय ने हाल में एक आंकड़ा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि साल 2023 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन को दुनियाभर से मिले तोहफों में सबसे कीमती गिफ्ट भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. विदेशी मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले. इनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पत्‍नी जिल बाइडन को दिया, जो 20 हजार अमेरिकी डॉलर का एक हीरा है. पीएम मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है. ये भी पढ़ें – किसे मिला जेवर एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का ठेका, 30 साल के लिए हो गया करार, सरकारी है या प्राइवेट कंपनी दूसरे नंबर पर यूक्रेन का तोहफा आंकड़ों के अनुसार, बाइडन परिवार को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और मिस्र के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला की ओर से 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम भी तोहफे में मिला. पीएम मोदी की ओर से भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है, जबकि राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला को मिले अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं. इसका मतलब है कि भारत के तोहफे को अमेरिका ने खास तरजीह भी दी है. बाइडन को और भी उपहार मिले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को स्वयं भी कई महंगे उपहार मिले हैं. इनमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एल्बम दिया. इसके अलावा मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने भी 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति उपहार स्‍वरूप दी. खास दोस्‍त इजरॉयल ने क्‍या दिया अमेरिकी राष्‍ट्रपति को ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा मिला है. अमेरिका के खास दोस्‍त इज़राइल के राष्ट्रपति की ओर से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का एक कोलाज भेंट किया गया. संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है. Tags: Business news, Joe Biden, Pm modi latest news, US President Joe BidenFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed