लव मैरिज के बाद पत्नी ने 15 लाख में की सौतन के मर्डर की डील पढ़ें पूरी कहानी
Jhunjhunu News : झुंझुनूं पुलिस ने गुजरात की महिला के कत्ल की सुपारी देने वाली साजिशकर्ता महिला काजल पटेल को पकड़ लिया है. काजल को शक था कि उसके पति के उस महिला के अवैध संबंध हैं. इसी शक के चलते वह महिला का मर्डर करवाना चाहती थी और इसके लिए उसने शूटर हायर किए थे. लेकिन वे शूटर महिला का कत्ल कर पाते उससे पहले ही एक दूसरे मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनसे हुई पूछताछ में महिला के मर्डर की साजिश का खुलासा हो गया.