30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती अगले महीने होगी परीक्षा नोट करें डेट

SSC GD Constable Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया है. एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा का रिवाइज्ड टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 04 फरवरी 2025 से शुरू होगी.

30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती अगले महीने होगी परीक्षा नोट करें डेट
नई दिल्ली (SSC GD Constable Exam 2025). एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगले महीने, 04 फरवरी 2025 से शुरू होगी. कर्मचारी चयन आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती परीक्षा, 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के जरिए कुल 39,481 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी (SSC Recruitment). इनमें बीएसएफ में 15654, सीआईएसएफ के 7145 और सीआरपीएफ के 11541 पदों को भरा जाएगा. इनके अलावा SSB में 819, एसएसएफ में 35 पद और एनसीबी में 22 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी से पहले उसका एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझना जरूरी है. SSC GD Exam Date 2025: एसएससी जीडी परीक्षा कब होगी? कर्मचारी चयन आयोग के नए शेड्यूल के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2025 के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39,481 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यह भी पढ़ें- कौन हैं IPS एसएन साबत? रिटायर होते ही बने अध्यक्ष, मिली बड़ी जिम्मेदारी SSC GD Constable Exam Pattern: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस भर्ती परीक्षा में कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे. हर सही जवाब के लिए 2 अंक मिलेंगे यानी परीक्षा कुल 160 अंकों के लिए होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी (SSC GD Constable Exam Marking Scheme). प्रश्नों का उत्तर देते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 4 खंडों में बांटा जाएगा- 1- भाग ए: सामान्य बुद्धि और तर्क 2- भाग बी: सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 3- भाग सी: प्रारंभिक गणित 4- भाग डी: अंग्रेजी/हिंदी यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद होम्योपैथी डॉक्टर कैसे बन सकते हैं? लाखों में मिलती है सैलरी SSC GD Selection Process: एसएससी जीडी के तहत चयन कैसे होगा? एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित है. एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगले राउंड यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), मेडिकल टेस्ट और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी भर्ती परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के साथ ही 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी: असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. Tags: Competitive exams, Constable recruitment, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed