Su-30MKI और तेजस बनेंगे बाहुबली आग का गोला बन जाएंगे F-35 F-16 जैसे जेट
Indian Air Force News: देश और दुनिया में बदलते सामरिक हालात को ध्यान में रखते हुए भारत आर्मी के साथ ही एयरफोर्स और नेवी को और शक्तिशाली बनाने की कोशिश को तेज कर दी है. कई प्रोग्राम और मिशन को जल्द से जल्द से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही मॉडर्न जेट, वेपन सिस्टम और रडार डेवलप किए जा रहे हैं.