देश की पहली डीलक्‍स ट्रेन महिलाओं के लिए स्‍पेशल हर साल मनाया जाता है बर्थडे

Indian Railway News: भारत में ट्रेन का चलना किसी क्रांति से कम नहीं था. इसके बाद से इंडियन रेलवे ने लंबा सफर तय किया है. इस लंबी यात्रा में कई उपलब्धियां हासिल की गईं तो कई प्रतिमान भी गढ़े गए.

देश की पहली डीलक्‍स ट्रेन महिलाओं के लिए स्‍पेशल हर साल मनाया जाता है बर्थडे
नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे ने देश में आवागमन को काफी आसान बनाया. आज के दिन ट्रेन से रोजाना लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं. भारतीय रेल न केवल नेशनल कैरियर बन चुका है, बल्कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था में भी उसका योगदान काफी महत्‍वपूर्ण है. इंडियन रेलवे का नेटवर्क दुनिया के विशालतम नेटवर्क में से एक है. भारतीय रेल ने कई प्रतिमान गढ़े हैं तो कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. कार और हवाई जहाज के मुकाबले ट्रेन से यात्रा करना कहीं ज्‍यादा आरामदायक और सुरक्षित है. रेलवे की ओर से कई ऐसी ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो सुविधा और रफ्तार में अनोखा है. उन ट्रेनों का इतिहास भी काफी पुराना और समृद्ध है. डेक्‍कन क्‍वीन एक्‍सप्रेस ट्रेन उन्‍हीं में से एक है. मुंबई से पुणे के बीच चलने वाली डेक्‍कन क्‍वीन ट्रेन 1 जून 1930 से ऑपरेशनल हुई थी. तब से लेकर अब तक यह लग्जरियस ट्रेन बदस्‍तूर अपनी सेवाएं दे रही है. आज के दिन देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में कई ऐसी ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं मिलती हैं. इन ट्रेनों में नहाने तक की व्‍यवस्‍था होती है. लेकिन, जब डेक्‍कन क्‍वीन ट्रेन ऑपरेशनल हुई थी तो यह लग्‍जरी और रफ्तार के मामले में अद्भुत थी. इसके जोर का कोई थी ट्रेन उस समय भारत में नहीं था. अंग्रेजों के शासनकाल में शुरू हुई यह ट्रेन लगातार सेवाएं दे रही है. इसके कोच को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे इसकी रफ्तार में वृद्धि हुई है. एयरपोर्ट पर लैंड करते ही कस्‍टम वालों ने कहा- बैग दिखाओ…चेन खोलते ही मिली करोड़ों की चीज, फिर मचा हड़कंप देश की पहली डीलक्‍स ट्रेन बता दें कि इंडियन रेलवे की ओर से कई लग्‍जरी ट्रेनें चलाई जाती हैं. इनमें राजधानी, श्‍ताब्‍दी, वंदे भारत, तेजस, दुरंतो जैसी ट्रेनें शामिल हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है भारत की पहली डीलक्‍स ट्रेन कौन सी है और उसने पहली बार कब पटर‍ियों पर फर्राटा भरा था? दिमाग पर ज्‍यादा जोर मत डालिए…हम उसके बारे में बता देते हैं. भारत में पहली बार 1 जून 1930 को मुंबई और पुणे के बीच डेक्‍कन क्‍वीन ट्रेन शुरू किया गया था. यह देश की पहली डीलक्‍स ट्रेन थी. इसमें पहली बार डाइनिंग कोच को भी जोड़ा गया था. डेक्‍कन क्‍वीन उस समय की पहली लग्‍जरी ट्रेन थी. आज भी इसकी ग‍िनती लग्‍जरी ट्रेनों में होती है. पहली बार महिला स्‍पेशल कोच डेक्‍कन क्‍वीन 94 साल से भी ज्‍यादा समय से देश के लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है. हर साल 1 जून को डेक्‍कन क्‍वीन का बर्थडे मनाया जाता है. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. दिलचस्‍पा बात यह है कि इसी डेक्‍कन क्‍वीन ट्रेन में पहली बार महिला कोच जोड़ा गया था. इसके बाद अब हर ट्रेन में महिला कोच जोड़ गया. सेंट्रल रेलवे के अधीन चलने वली इस ट्रेन में शुरुआत में फर्स्‍ट और सेकेंड क्‍लास के कोच थे. बता दें कि शुरुआत में इस ट्रेन में सिर्फ 7 कोच थे. बता दें कि बाद में इस ट्रेन की बोगी को अपग्रेड किया गया और उसमें LHB कोच लगाया गया. Tags: Indian railway, Indian Railway news, National NewsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 19:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed