GATE 2023 Registration: गेट परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू ऐसे करें आवेदन
GATE 2023 Registration: गेट परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू ऐसे करें आवेदन
GATE 2023 Registration: गेट परीक्षा 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस बार आईआईटी कानपुर इस परीक्षा का होस्ट है. वहीं, इस बार यह परीक्षा 219 शहरों में आयोजित की जा रही है.
हाइलाइट्सगेट परीक्षा 2023 का होस्ट आईआईटी कानपुर है. गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक चलेंगे.
रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) इस साल गेट 2023 की परीक्षा कराने जा रहा है. इसके लिए आईआईटी कानपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. आज (30 अगस्त, मंगलवार) से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. वहीं, जो छात्र-छात्राएं गेट परीक्षा देना चाहते हैं वो सभी www.Gate.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी.
ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट 2023 का आयोजन इस बार आईआईटी कानपुर करा रहा है. आईआईटी कानपुर के अलावा कई और आईआईटी इस एग्जाम को कराने में शामिल हैं, लेकिन होस्ट आईआईटी कानपुर द्वारा किया जा रहा है. गेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी, जिसमें कुछ विषयों में दो पेपरों के चयन के विकल्प के साथ कुल 29 विषय क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार कई और शहरों को गेट की परीक्षा से जोड़ा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो सकें. इस बार 219 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.
ऐसे करें आवेदन
गेट 2023 के लिए आवेदन करने के लिए छात्र छात्राएं www.gate.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन आज (30 अगस्त) से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगे. लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर तक भी किये जा सकेंगे. GATE 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1700 रुपये, तो एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला के लिए 850 रुपये है. जबकि लेट फीस 500 रुपये होगी.
फरवरी में होगी गेट की परीक्षा
आपको बता दें कि छात्र छात्राएं 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं परीक्षा की बात की जाए तो परीक्षा फरवरी 2023 में होगी. गेट 2023 परीक्षा अगले साल 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की जाएंगी. जबकि इसका रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Iit kanpur, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 14:03 IST