छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में बिजली बिल क्लेक्शन सेंटर में 13 लाख रुपये लूट मामले में नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Bill Collection Center Loot Case: मास्टरमाइंड के निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग सहित अन्य 5 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी मामले में फरार है. पुलिस ने डकैती का रकम 11.70 लाख नगद बरामद कर लिया है. वहीं वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में बिजली बिल क्लेक्शन सेंटर में 13 लाख रुपये लूट मामले में नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली विभाग के बिल क्लेक्शन सेंटर में 13 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने मामले में नाबालिग सहित  6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से नकदी और हथियार भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग का पूर्व लाइनमैन ही इस वारदात का मास्टर माइंड निकला. आरोपियों से 11.70 लाख रुपये नगद और हथियार जब्त किए गए हैं. दरअसल, बीते शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित बिजली ऑफिस में डकैती की बड़ी वारदात हुई थी. एटीपी ऑपरेटर को धमकाते हुए हथियार की नोक पर अज्ञात नकाबपोशों ने डकैती की थी. आरोपियों ने कर्मचारी को बेहोश कर दिया था. उपभोक्ताओं के बिजली बिल के जमा हुए 13 लाख 32 हज़ार रुपये आरोपियों ने लूट लिए थे. घटना के बाद से शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे थे. आपके शहर से (बिलासपुर (हिमाचल)) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब बिलासपुर (हिमाचल) ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर VIDEO: पहाड़ी राज्यों में मौसम ने ली करवट, J&K, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी पीएम मोदी की बात हुई सच! हिमाचल में ड्रोन से मंडी पहुंची सेब की पेटी, महज 5 मिनट में तय हुआ 5 घंटे का सफर हिमाचलः पुरानी मंडी में शराब के ठेके के सामने भिड़े 4 युवक हुए लहूलुहान, वीडियो वायरल PHOTOS: हिमाचल में प्रचंड ठंड, बर्फबारी के बाद खिली धूप, केलांग में पारा -6.9 डिग्री लुढ़का PICS: हिमाचल में स्नोफॉल, मनाली-लाहौल-काजा में बर्फबारी, चांदी की तरह चमकी वादियां हिमाचलः नड्डी के जंगल में मिला अमेरिकी ट्रेकर का शव, 7 दिन से लापता था मैक्स VIDEO: कांगड़ा के सपडू गांव में दिखा 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप बिलासपुर में ‘पुष्पा’ की एंट्रीः आधी रात को चंदन के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, FIR Snowfall in Shimla: शिमला के नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात, होटल कारोबारी खुश हिमाचलः नड्डी में 7 दिन से अमेरिकी टूरिस्ट लापता, ड्रोन और डॉग स्क्वायड से की जा रही तलाश PHOTOS: मनाली में बर्फबारी के बाद सोलांग वैली में टूरिस्ट की मस्ती, अटल टनल अब भी बंद हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब बिलासपुर (हिमाचल) ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर तकनीकी सुराग से पूर्व लाइनमैन तक पहुंची पुलिस हालांकि, पुलिस ने मामले में नाकेबंदी कर तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामले में 60 वर्षीय एक पूर्व लाइनमैन की भूमिका संदिग्ध मिली. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की और वारदात का खुलासा हो गया. पूर्व में लाइनमैन पिंटू यादव बिजली ऑफिस और ATP सेंटर के कामकाज से वाकिफ था, जिसका फायदा उठाते हुए उसने वारदात की प्लानिंग की थी और अपने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मास्टरमाइंड के निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग सहित अन्य 5 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी मामले में फरार है. पुलिस ने डकैती का रकम 11.70 लाख नगद बरामद कर लिया है.  वहीं वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Big crime, Bilaspur news, Looting and robberyFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 10:24 IST