फंस गईं इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली 1300 कंपनियां! चंदा दिखाकर उठाया था लाभ
फंस गईं इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली 1300 कंपनियां! चंदा दिखाकर उठाया था लाभ
इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाली कंपनियां टैक्स अथॉरिटीज़ की नजर में चढ़ गई हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 1300 कंपनियों को नोटिस भेजा गया है.
नई दिल्ली. इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाली कंपनियों पर टैक्स अथॉरिटीज़ की टेढ़ी नजर है. सुनने में आया है कि जिन कंपनियों ने राजनीतिक दलों को डोनेशन दिया था, उन्हें अब टैक्स अथॉरटीज़ से नोटिस मिलने लगे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड्स (Electoral bonds) को सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी में असंवैधानिक करार दिया था.
इकॉनमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कंपनियों को इस बाबत नोटिस मिले हैं. ये वे कंपनियां हैं जिन्होंने चंदे में कंट्रीब्यूशन के लिए टैक्स छूट के लिए क्लेम किया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों में बड़े-बड़े ग्रुप शामिल हैं, जिनमें कुछ प्रमुख नाम हैं- इंफोसिस, एम्बैसी ग्रुप, मेघा इंजिनियरिंग, आदित्य बिड़ला ग्रुप, जेएसडब्ल्यू स्टील, टोरेंट फार्मा, लूपिन, इन्टास, भारती एयरटेल और अलेम्बिक फार्मा.
अब आगे क्या?
जनवरी 2018 में शुरुआत के बाद से इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम के माध्यम से राजनीतिक दलों को 16,518 करोड़ रुपये का चंदा मिला था. हालांकि, 15 फरवरी को देश के सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया, जिससे चंदा देने वाले कॉरपोरेट के बीच उनके योगदान पर टैक्स के प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ गई. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके जवाब में, कॉरपोरेट्स ने आगामी बजट में हस्तक्षेप और संभावित राहत की मांग करते हुए वित्त मंत्रालय से संपर्क किया है.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए आंकड़ों को मुताबिक टॉप डोनर्स की लिस्ट इस प्रकार है – फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज पीआर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड वेदांता लिमिटेड हल्दिया एनर्जी लिमिटेड भारती ग्रुप (इसमें भारती एयरटेल लिमिटेड, भारती एयरटेल करंट एसी जीसीओ, भारती इंफ्राटेल, भारती टेलीमीडिया शामिल हैं.) एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड मदनलाल लिमिटेड
किस कंपनी ने कितने रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे, यहां पूरी लिस्ट है – पूरी लिस्ट
Tags: Business news, Electoral Bond, Income tax, Income tax latest news, Income tax noticeFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed