जॉब की है तलाश! यह कंपनी दे रही 50 हजार युवाओं को मौका
जॉब की है तलाश! यह कंपनी दे रही 50 हजार युवाओं को मौका
Job Alert! अगर आप भी जॉब की तलाश में हैं तो म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनकर हर महीने हजारों रुपये कमाने का मौका है. फिनटेक फर्म एसेट प्लस ने अगले 5 साल में 50 हजार वितरकों को जोड़ने का प्लान बनाया है.
हाइलाइट्स एसेटप्लस फिनटेक फर्म है जो करीब 3,000 करोड़ का प्रबंधन करती है. इसके एयूएम के पास 50 करोड़ रुपये का एसआईपी निवेश भी है. कंपनी के पास फिलहाल 10,000 वितरक हैं, जो प्रोडक्ट बेच रहे हैं.
नई दिल्ली. तेजी से बढ़ रही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को बड़ी संख्या में वितरकों की जरूरत है. ऐसे में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ा मौका मिल सकता है. वितरकों की कमी से जूझ रहे इस उद्योग में आने वाले 5 सालों में 50,000 वितरक मिल सकते हैं. फिनटेक फर्म एसेट प्लस इसकी योजना बना रहा है. कंपनी के पास फिलहाल 10,000 वितरक हैं जो फंड प्रोडक्ट बेच रहे हैं और इसकी संख्या 60 हजार तक बढ़ाने की तैयारी है.
एसेट प्लस देश में अग्रणी फिनटेक फर्म है जो करीब 3,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों का प्रबंधन करती है. इसके पास 50 करोड़ रुपये का एसआईपी निवेश भी है. कंपनी के सीईओ विश्रांत सुरेश का कहना है कि हमारा प्लेटफॉर्म साधन और सपोर्ट देने के लिए बनाया गया है. पूरी तरह से डिजिटल मोड के जरिये म्यूचुअल फंड वितरक ग्राहकों से रिश्तों को मजबूत करने और उनकी संपत्तियों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – इस शेयर ने 5 साल में दिया 65000% का छप्परफाड़ रिटर्न, 100 रुपये को बना दिया 70,000, छोटे निवेशक भी हुए मालामाल
इनक्रेड और जिरोधा का है साथ
कंपनी म्यूचुअल फंड वितरकों (एमएफडी) के लिए व्यापक टेक्नोलॉजी और बिजनेस डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रदान करके धन प्रबंधन उद्योग में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है. यह वृद्धि इनक्रेड के संस्थापक भूपिंदर सिंह और ज़ेरोधा व रेनमैटर के संस्थापक नितिन कामथ जैसे उद्यमियों के समर्थन और मार्गदर्शन से संभव हुई है, जो कंपनी के शेयरधारकों में से हैं. प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य डिजिटल ब्रांड उपस्थिति को बढ़ाना और ऑनलाइन व्यापार वृद्धि को सुविधाजनक बनाना है. यह सुनिश्चित करना कि निवेश प्रबंधकों को अब केआरए (केवाईसी पंजीकरण एजेंसियां), आरटीए (रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट) और एएमसी (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) या एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के साथ समन्वय करने की जरूरत नहीं है.
बढ़ रही डायरेक्ट प्लान की लोकप्रियता
म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट प्लान की लोकप्रियता ने कई साथियों को डायरेक्ट प्लान ऐप विकसित करने के लिए प्रेरित किया. एसेटप्लस का विश्वास है कि एमएफडी म्यूचुअल फंड उद्योग की रीढ़ हैं, जो अपूरणीय विशेषज्ञता और व्यक्तिगत सेवा प्रदान करते हैं और ग्राहकों को लंबे समय में वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करते हैं. एसेटप्लस ग्राहक निवेश को अनुकूलित करने के लिए उन्नत तकनीक और व्यापक समर्थन के साथ एमएफडी को सशक्त बनाता है. एआई और डिजिटलीकरण के रुझानों के बीच, प्लेटफॉर्म अत्याधुनिक संसाधन प्रदान करता है, जो सलाहकारों और ग्राहकों को सभी सेवाएं मुफ्त प्रदान करता है.
कैसे जुड़ सकते हैं युवा
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए एसेट प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. कंपनी इसके लिए जल्द ही अप्लीकेशन मंगाने वाली है. कंपनी के योग्यता पैमाने को पूरा करने वाले युवाओं को इससे जुड़ने का मौका दिया जाएगा. डिस्ट्रीब्यूटर बनने वालों को कंपनी हर प्रोडक्ट की बिक्री पर तय मात्रा में कमीशन भी देगी, जो हर महीने हजारों रुपये कमाने का मौका देगी.
Tags: Business news, Job and growth, Mutual fund, Share marketFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed