ममता बनर्जी ने फेंका दूसरा पर यू टर्न नहीं ले पाईं बीजेपी-कांग्रेस हो गए साथ

ममता बनर्जी ने बांग्‍लादेशी घुसपैठ‍ियों को लेकर बीएसएफ को क्‍या घेरा, बीजेपी और कांग्रेस एक ही सुर में बोलने लगे.

ममता बनर्जी ने फेंका दूसरा पर यू टर्न नहीं ले पाईं बीजेपी-कांग्रेस हो गए साथ
पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अवैध बांग्‍लादेश‍ियों की घुसपैठ के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के ल‍िए ‘दूसरा’ फेंका. कह द‍िया क‍ि बीएसएफ बांग्‍लादेश‍ियों को भारत में घुसा रही है. लेकिन पासा उल्‍टा पड़ गया. ममता नीतीश कुमार की तरह यू टर्न नहीं ले पाईं और BSF को कठघरे में खड़ा करने के ल‍िए वह सबके निशाने पर आ गईं. यहां तक क‍ि सियासी दुश्मन कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी के अमित मालवीय भी एक सुर में बोलते नजर आए. ममता बनर्जी ने अफसरों के साथ बैठक में कहा, हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सिताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है. बीएसएफ लोगों पर अत्याचार भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट है, लेकिन गुंडे भारत में घुस रहे हैं. उन्‍होंने डीजीपी को यह पता लगाने का भी निर्देश दिया है क‍ि घुसपैठिये कहां रह रहे हैं. इसके बाद वह केंद्र को पत्र लिखने वाली हैं. इतना कहना था क‍ि ममता सबके निशाने पर आ गईं. रोक नहीं सकतीं तो इस्‍तीफा दें बीजेपी के बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने एक्‍स पर लिखा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की समस्याओं के लिए खुद को छोड़कर बाकी सभी को जिम्मेदार मानती हैं. यदि वे गृह मंत्री के रूप में राज्य के सुरक्षा तंत्र पर नियंत्रण बनाए नहीं रख सकती हैं, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. मुख्यमंत्री के रूप में उनके नेतृत्व में, बंगाल आतंकवादियों का केंद्र और आतंकवादी संगठनों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, हम सभी जानते हैं कि जो आतंकवादी देश में घुस रहे हैं यही ममता बनर्जी का वोट बैंक हैं. इनका काम है मुस्लिम वोटों को ममता बनर्जी के झोले में डालना. इन्हें देश से नहीं बल्कि सरकार बनाने से मतलब है. कांग्रेस के सुर भी बीजेपी वाले ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कोई किसी भी पार्टी से हो लेकिन जिस तरह से एक राज्य की सीएम द्वारा बीएसएफ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, यह ठीक नहीं. यह उनका गैरज‍िम्‍मेदाराना रवैया है. हमें अपने सुरक्षा बलों का सम्मान करना चाहिए. उनका सम्मान करने के बजाय, उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. हमारी 4000 किलोमीटर की सीमा है और हर जगह बाड़ नहीं लगाई गई है. केंद्र और राज्य सरकार को इसे सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं. Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, Amit malviya, BSF, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 24:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed