सभी ट्रेनों को पछाड़ने वाली वंदेभारत कब पैसेंजर ट्रेन के पीछे होती है जानें
Vande Bharats speed in fog- भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार के अनुसार कोहरे सुरक्षित ट्रेन चलाना रेलवे की प्राथमिकता होती है. इस वजह से जो ट्रेन जिस क्रम में चल रही होती है, उसी क्रम में पूरे कोहरे वाले मार्ग पर चलती है. किसी भी ट्रेन को पैसेंजर समेत अन्य ट्रेनों को रोककर आगे नहीं निकाला जाता है. यहां तक की कोहरे में लूप लाइन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है.